थ्री स्टॉर होटल के वाटरपार्क में डूबने से कर्मी की मौत
थ्री स्टॉर होटल के वाटरपार्क में डूबने से कर्मी की मौत
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च। सोमनी में एक थ्री स्टॉर होटल के वाटर पार्क में शुक्रवार देर शाम को एक कर्मचारी की पानी में डूबने से मौत हो गई।
वह होटल में केयरटेकर के तौर पर काम कर रहा था। शाम को वह नजर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। वाटरपार्क में तलाश में जुटे कर्मचारियों की नजर पड़ी तो केयरटेकर पानी में डूबा नजर आया।
सोमनी थाना प्रभारी कृष्णा पाटले ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। होटल स्टॉफ से भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में कार्यरत कर्मचारी व सुपेला भिलाई निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव बीते एक वर्ष से होटल ब्लीस के वाटर पार्क में केयरटेकर का काम 10 हजार रुपए मासिक
वेतन के रूप में काम कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे कुछ कस्टमर वाटर पार्क में पहुंचे थे, जिनके केयरटेकर के रूप में सत्यप्रकाश था। कस्टमर गहरे पानी में न जाए, इस उद्देश्य से सत्यप्रकाश पानी में उतरा हुआ था, तभी अचानक सत्यप्रकाश वहां से अचानक गायब हो गया।
वाटर पार्क में आए कस्टमर ने सत्यप्रकाश को वहां नहीं देखा तो दूर स्थित एक अन्य कर्मचारी को आवाज लगाई। जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पानी में जाकर सत्यप्रकाश को खोजा, तो पता चला कि सत्यप्रकाश पानी के अंदर डूबा हुआ है, जिसे कुछ लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात सत्यप्रकाश को वहां से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच इस बात की सूचना सोमनी पुलिस को मिली। सोमनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्युरी में रखा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी, वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मार्च। सोमनी में एक थ्री स्टॉर होटल के वाटर पार्क में शुक्रवार देर शाम को एक कर्मचारी की पानी में डूबने से मौत हो गई।
वह होटल में केयरटेकर के तौर पर काम कर रहा था। शाम को वह नजर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। वाटरपार्क में तलाश में जुटे कर्मचारियों की नजर पड़ी तो केयरटेकर पानी में डूबा नजर आया।
सोमनी थाना प्रभारी कृष्णा पाटले ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। होटल स्टॉफ से भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमनी स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क में कार्यरत कर्मचारी व सुपेला भिलाई निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव बीते एक वर्ष से होटल ब्लीस के वाटर पार्क में केयरटेकर का काम 10 हजार रुपए मासिक
वेतन के रूप में काम कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे कुछ कस्टमर वाटर पार्क में पहुंचे थे, जिनके केयरटेकर के रूप में सत्यप्रकाश था। कस्टमर गहरे पानी में न जाए, इस उद्देश्य से सत्यप्रकाश पानी में उतरा हुआ था, तभी अचानक सत्यप्रकाश वहां से अचानक गायब हो गया।
वाटर पार्क में आए कस्टमर ने सत्यप्रकाश को वहां नहीं देखा तो दूर स्थित एक अन्य कर्मचारी को आवाज लगाई। जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पानी में जाकर सत्यप्रकाश को खोजा, तो पता चला कि सत्यप्रकाश पानी के अंदर डूबा हुआ है, जिसे कुछ लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात सत्यप्रकाश को वहां से नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच इस बात की सूचना सोमनी पुलिस को मिली। सोमनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्युरी में रखा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी, वहीं परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।