टेलीग्राम पर जॉब ऑफर कर ठगे 9.49 लाख:टेलीग्राम ग्रुप में युवक को जोड़कर टास्क करवाए, न मूल रकम मिली न प्रॉफिट

ग्वालियर में एक बार फिर टेलीग्राम पर जॉब का झांसा देकर अज्ञात ठग ने एक युवक से 9.49 लाख रुपए की ठगी की है। ठग ने टेलीग्राम पर मैसेज कर जॉब ऑफर किया था। इसके बाद कुछ छोटे-छोटे टारगेट (टास्क) करवाने के बहाने उससे 9.49 लाख रुपए जमा करा लिए। जब युवक ने टास्क में कमाए हुए रुपए मांगे तो ठग ने पैसे वापस करने से मना कर दिया। जब युवक ने विरोध किया तो ठग ने कहां की पहले टैक्स पूरा करो तभी पैसे मिलेंगे। जब युवक ने मना किया तो ठग ने पैसे देने से इनकार कर दिया। घटना बी-54 ईस्ट पार्क एवेन्यू न्यू कलेक्ट्रेट के पास की है। युवक ने परेशान होकर क्राइम ब्रांच थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर ठग आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के घटना बी-54 ईस्ट पार्क एवेन्यू न्यू कलेक्ट्रेट निवासी 35 वर्षीय बलविन्दर सिंह गिल पुत्र निरंजन सिंह गिल रहते है। युवक बलविन्दर सिंह गिल काफी दिनों से जॉब की तलाक कर रहा था 17 अगस्त 2024 को युवक बलविन्दर के टेलीग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति के नंबर से एक कॉल आया और बताया कि उसके लिए ऑनलाइन जॉब का ऑफर है। उसकी बातों में आकर खुशी तैयार हो गई। इसके बाद ठग ने बलविन्दर को टेलीग्राम के ग्रुप पर जोड़ कर उससे काम शुरू करवाया जिसमें उसे पहले पांच दिन 18 से 25 अगस्त को Prepaid Task कहकर काम करने को कहा जिसमें उससे तीन से चार बार में पैसे लिए गए, ठग ने युवक से कहा था कि जो पैसे वह जमा कर रहा है उसे टास्क खत्म होते ही प्रॉफिट के साथ रिफंड हो जाएंगे। लेकिन जब चार बार पैसे देने के बाद युवक ने अपना पेमेंट मंगा तो ठग ने कहा कि तुम यह टास्क पूरा नहीं करोगे तो पैसे रिफंड नहीं होंगे। ठग ने टास्क पूरा करने और पेमेंट देने का झांसा देकर उससे चार बार में यूपीआई के माध्यम से 9 लाख 49 हजार 650 रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी के शिकार हुई युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में क्राइम ब्रांच थाना षियाज के.एम ने बताया कि अज्ञात ठग दौरा ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर युवक से ठगी की गई है। युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। ठग की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

टेलीग्राम पर जॉब ऑफर कर ठगे 9.49 लाख:टेलीग्राम ग्रुप में युवक को जोड़कर टास्क करवाए, न मूल रकम मिली न प्रॉफिट
ग्वालियर में एक बार फिर टेलीग्राम पर जॉब का झांसा देकर अज्ञात ठग ने एक युवक से 9.49 लाख रुपए की ठगी की है। ठग ने टेलीग्राम पर मैसेज कर जॉब ऑफर किया था। इसके बाद कुछ छोटे-छोटे टारगेट (टास्क) करवाने के बहाने उससे 9.49 लाख रुपए जमा करा लिए। जब युवक ने टास्क में कमाए हुए रुपए मांगे तो ठग ने पैसे वापस करने से मना कर दिया। जब युवक ने विरोध किया तो ठग ने कहां की पहले टैक्स पूरा करो तभी पैसे मिलेंगे। जब युवक ने मना किया तो ठग ने पैसे देने से इनकार कर दिया। घटना बी-54 ईस्ट पार्क एवेन्यू न्यू कलेक्ट्रेट के पास की है। युवक ने परेशान होकर क्राइम ब्रांच थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर ठग आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के घटना बी-54 ईस्ट पार्क एवेन्यू न्यू कलेक्ट्रेट निवासी 35 वर्षीय बलविन्दर सिंह गिल पुत्र निरंजन सिंह गिल रहते है। युवक बलविन्दर सिंह गिल काफी दिनों से जॉब की तलाक कर रहा था 17 अगस्त 2024 को युवक बलविन्दर के टेलीग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति के नंबर से एक कॉल आया और बताया कि उसके लिए ऑनलाइन जॉब का ऑफर है। उसकी बातों में आकर खुशी तैयार हो गई। इसके बाद ठग ने बलविन्दर को टेलीग्राम के ग्रुप पर जोड़ कर उससे काम शुरू करवाया जिसमें उसे पहले पांच दिन 18 से 25 अगस्त को Prepaid Task कहकर काम करने को कहा जिसमें उससे तीन से चार बार में पैसे लिए गए, ठग ने युवक से कहा था कि जो पैसे वह जमा कर रहा है उसे टास्क खत्म होते ही प्रॉफिट के साथ रिफंड हो जाएंगे। लेकिन जब चार बार पैसे देने के बाद युवक ने अपना पेमेंट मंगा तो ठग ने कहा कि तुम यह टास्क पूरा नहीं करोगे तो पैसे रिफंड नहीं होंगे। ठग ने टास्क पूरा करने और पेमेंट देने का झांसा देकर उससे चार बार में यूपीआई के माध्यम से 9 लाख 49 हजार 650 रुपए अपने अकाउंट में डलवा लिए। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठगी के शिकार हुई युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में क्राइम ब्रांच थाना षियाज के.एम ने बताया कि अज्ञात ठग दौरा ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर युवक से ठगी की गई है। युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। ठग की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।