चरित्र शंका पर पत्नी को पीटा, बचाते मां-बाप को भी मारा
चरित्र शंका पर पत्नी को पीटा, बचाते मां-बाप को भी मारा
अस्पताल में मां की मौत, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च। हत्या के मामले में एक आरोपी को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पति द्वारा पत्नी के चरित्र शंका को लेकर विवाद हो रहा था, इसी बीच बचाव करने आए सास-ससुर को भी आरोपी ने डंडा मार आरोपी ने घायल कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उसकी सास की मौत हो गई थी। बताया गया कि मृतिका और उसके पति द्वारा आरोपी को गोद लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक 15 मार्च को प्रार्थिया सबिना टोप्पो सरगुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसका पति रामप्रसाद भगत हमेशा उसके चरित्र को लेकर शंका किया करता है, जिस कारण से हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते रहता है। दिनांक 14 मार्च की रात करीब 10 बजे सबलोग घर के अन्दर थे, प्रार्थिया आंगन में थी, उसी दौरान उसका पति पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा, और उसके द्वारा मना करने पर बांस के डण्डा से मारा जिससे उसके सिर, पीठ और पैर में चोट लगी। यह देखकर उसकी सास मोतो बाई व ससुर कमल भगत बीच-बचाव करने के लिए आये। तब उन्हें भी उसका पति डण्डा से मारा जिसके कारण उन दोनों को भी चोट लगी। प्रार्थिया वहां से मौका पाकर भाग गई। दूसरे दिन पता चला कि प्रार्थिया के सास-ससुर अस्पताल में भर्ती हैं।
घायल मोतो बाई की इलाज के दौरान 23 मार्च को मौत हो जाने पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में भा.द.सं. की सदर धारा 302 जोड़ी गई है। आरोपी फरार हो गया था। उसे मुखबिर सूचना के माध्यम से पकड़ लिया गया, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी रामप्रसाद भगत को मृतिका मोतो बाई व घायल कमल भगत के स्वयं के कोई बच्चे नहीं होने के कारण गोदनामा में लिए हुए थे, जो साथ में निवास करते थे।
अस्पताल में मां की मौत, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 मार्च। हत्या के मामले में एक आरोपी को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पति द्वारा पत्नी के चरित्र शंका को लेकर विवाद हो रहा था, इसी बीच बचाव करने आए सास-ससुर को भी आरोपी ने डंडा मार आरोपी ने घायल कर दिया था, जहां उपचार के दौरान उसकी सास की मौत हो गई थी। बताया गया कि मृतिका और उसके पति द्वारा आरोपी को गोद लिया गया था।
पुलिस के मुताबिक 15 मार्च को प्रार्थिया सबिना टोप्पो सरगुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि उसका पति रामप्रसाद भगत हमेशा उसके चरित्र को लेकर शंका किया करता है, जिस कारण से हमेशा लड़ाई-झगड़ा करते रहता है। दिनांक 14 मार्च की रात करीब 10 बजे सबलोग घर के अन्दर थे, प्रार्थिया आंगन में थी, उसी दौरान उसका पति पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा, और उसके द्वारा मना करने पर बांस के डण्डा से मारा जिससे उसके सिर, पीठ और पैर में चोट लगी। यह देखकर उसकी सास मोतो बाई व ससुर कमल भगत बीच-बचाव करने के लिए आये। तब उन्हें भी उसका पति डण्डा से मारा जिसके कारण उन दोनों को भी चोट लगी। प्रार्थिया वहां से मौका पाकर भाग गई। दूसरे दिन पता चला कि प्रार्थिया के सास-ससुर अस्पताल में भर्ती हैं।
घायल मोतो बाई की इलाज के दौरान 23 मार्च को मौत हो जाने पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में भा.द.सं. की सदर धारा 302 जोड़ी गई है। आरोपी फरार हो गया था। उसे मुखबिर सूचना के माध्यम से पकड़ लिया गया, उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी रामप्रसाद भगत को मृतिका मोतो बाई व घायल कमल भगत के स्वयं के कोई बच्चे नहीं होने के कारण गोदनामा में लिए हुए थे, जो साथ में निवास करते थे।