चाय पे चर्चा, डबल इंजन सरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुंच रहे भाजपाई
चाय पे चर्चा, डबल इंजन सरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुंच रहे भाजपाई
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंटा, 9 अप्रैल। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर गांव गांव में चाय पे चर्चा का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम एर्राबोर में लोकसभा चुनाव के कोंटा विधानसभा संयोजक सोयम मुका के नेतृत्व में भाजपाई पहुंच कर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया व बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
विस कोंटा में मुका से संभाला मोर्चा
बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने कोंटा के कद्दावर नेता सोयम मुका को विस संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सोयम मुका ने गांव गांव पहुंच कर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं में से एक महतारी वंदन योजना के बारे में ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार आते ही वादा के अनुरूप सर्वप्रथम महतारीवंदन योजना के तहत हर गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपए डालने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अठारह लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। हर गरीब के पास रहने को छत होगा। यह मोदी की गारंटी है।
2011 लोस उपचुनाव में एक लाख से अधिक मतों से हारे थे लखमा , इस बार रिकार्ड टूटने वाला है- प्रसाद शर्मा
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद शर्मा ने चाय पे चर्चा जन चौपाल कार्यक्रम दौरान कहा कि इस वक्त पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। अबकी बार चार सौ पार मोदी जी की सपने को साकार करने का जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व बस्तर लोकसभा संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी के नेतृत्व में हम सभ कार्यकर्ता हम सबको मिलकर निष्ठा के साथ भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप को प्रचंड मतों से विजयी बनाना है।
वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री कवासी लखमा व वर्तमान लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कवासी लखमा 6 बार विधायक व पांच साल मंत्री रहे, परंतु उन्होंने क्षेत्र का नहीं बल्कि खुद का विकास किया। अब लोगो का लखमा के प्रति मोह बंग हो चुका हैं , 2011 में लोकसभा चुनाव में लखमा ने एक लाख से अधिक वोटों से पटकनी खाई थी पुन: वही गलती लखमा दोहरा रहे हैं , इस बार 2011 का रिकार्ड टूटने वाला हैं ।
इस दौरान एर्राबोर में शक्ति केंद्र 28 के प्रभारी सोयम मुका , सरपंच मडकम रश्मि , जिला महामंत्री सेमल नरेश , वरिष्ठ भाजपा नेता एम राजकुमार , जी वेंकटरमना रेड्डी , जी गंगाचलम , कट्टम रमेश , नीली वंशी , सोढ़ी जोगा सोयम , अप्पैया , वेट्टी कृष्णा व अन्य भाजपाई व ग्रामीण मौजूद रहे ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंटा, 9 अप्रैल। भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर गांव गांव में चाय पे चर्चा का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम एर्राबोर में लोकसभा चुनाव के कोंटा विधानसभा संयोजक सोयम मुका के नेतृत्व में भाजपाई पहुंच कर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया व बस्तर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
विस कोंटा में मुका से संभाला मोर्चा
बस्तर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने कोंटा के कद्दावर नेता सोयम मुका को विस संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सोयम मुका ने गांव गांव पहुंच कर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं में से एक महतारी वंदन योजना के बारे में ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार आते ही वादा के अनुरूप सर्वप्रथम महतारीवंदन योजना के तहत हर गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपए डालने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अठारह लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। हर गरीब के पास रहने को छत होगा। यह मोदी की गारंटी है।
2011 लोस उपचुनाव में एक लाख से अधिक मतों से हारे थे लखमा , इस बार रिकार्ड टूटने वाला है- प्रसाद शर्मा
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद शर्मा ने चाय पे चर्चा जन चौपाल कार्यक्रम दौरान कहा कि इस वक्त पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। अबकी बार चार सौ पार मोदी जी की सपने को साकार करने का जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव व बस्तर लोकसभा संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी के नेतृत्व में हम सभ कार्यकर्ता हम सबको मिलकर निष्ठा के साथ भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप को प्रचंड मतों से विजयी बनाना है।
वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री कवासी लखमा व वर्तमान लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कवासी लखमा 6 बार विधायक व पांच साल मंत्री रहे, परंतु उन्होंने क्षेत्र का नहीं बल्कि खुद का विकास किया। अब लोगो का लखमा के प्रति मोह बंग हो चुका हैं , 2011 में लोकसभा चुनाव में लखमा ने एक लाख से अधिक वोटों से पटकनी खाई थी पुन: वही गलती लखमा दोहरा रहे हैं , इस बार 2011 का रिकार्ड टूटने वाला हैं ।
इस दौरान एर्राबोर में शक्ति केंद्र 28 के प्रभारी सोयम मुका , सरपंच मडकम रश्मि , जिला महामंत्री सेमल नरेश , वरिष्ठ भाजपा नेता एम राजकुमार , जी वेंकटरमना रेड्डी , जी गंगाचलम , कट्टम रमेश , नीली वंशी , सोढ़ी जोगा सोयम , अप्पैया , वेट्टी कृष्णा व अन्य भाजपाई व ग्रामीण मौजूद रहे ।