इसराइल ने रफ़ाह में बढ़ाई सैनिकों की तैनाती, नेतन्याहू ने मानवीय संकट के दावों को किया ख़ारिज

इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रफ़ाह में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है. योवान गौलांट ने कहा है कि रफ़ाह में हमास के ख़िलाफ़ जंग तेज़ हो गई है. रफ़ाह में इसराइल ये सैन्य कार्रवाई तब कर रहा है, जब उसके सहयोगी देश अमेरिका ने उसे ऐसा ना करने के लिए कहा है. अमेरिका ने रफ़ाह में लोगों की आबादी को देखते हुए इसराइल को हमला ना करने के लिए कहा था और चिंता ज़ाहिर की थी. इसराइल ने रफ़ाह में रह रहे लोगों को सैन्य कार्रवाई शुरू करने से पहले अपना घर छोड़ने के लिए कहा था. इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने किसी भी तरह के मानवीय संकट होने की बात से इनकार किया है. नेतन्याहू ने कहा है कि पांच लाख लोग अब तक रफ़ाह छोड़ चुके हैं. बीते साल अक्तूबर में हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में इसराइल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है.(bbc.com/hindi)

इसराइल ने रफ़ाह में बढ़ाई सैनिकों की तैनाती, नेतन्याहू ने मानवीय संकट के दावों को किया ख़ारिज
इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रफ़ाह में सैनिकों की तैनाती बढ़ाई गई है. योवान गौलांट ने कहा है कि रफ़ाह में हमास के ख़िलाफ़ जंग तेज़ हो गई है. रफ़ाह में इसराइल ये सैन्य कार्रवाई तब कर रहा है, जब उसके सहयोगी देश अमेरिका ने उसे ऐसा ना करने के लिए कहा है. अमेरिका ने रफ़ाह में लोगों की आबादी को देखते हुए इसराइल को हमला ना करने के लिए कहा था और चिंता ज़ाहिर की थी. इसराइल ने रफ़ाह में रह रहे लोगों को सैन्य कार्रवाई शुरू करने से पहले अपना घर छोड़ने के लिए कहा था. इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने किसी भी तरह के मानवीय संकट होने की बात से इनकार किया है. नेतन्याहू ने कहा है कि पांच लाख लोग अब तक रफ़ाह छोड़ चुके हैं. बीते साल अक्तूबर में हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में इसराइल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है.(bbc.com/hindi)