यूक्रेन ने रूस में बना लिया सैन्य दफ़्तर

यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी कुर्क्स इलाक़े में अपना सैन्य प्रशासनिक ऑफ़िस बना लिया है. यूक्रेन के शीर्ष कमांडर ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने कहा कि इसी ठिकाने से वे रूस पर हमला जारी रखे हुए हैं. ओलेक्सांद्र सिर्स्की के मुताबिक़ पश्चिमी कुर्क्स इलाक़े में खुला यह ऑफ़िस क़ानून व्यवस्था को बनाए रखेगा और लोगों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करेगा. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जनरल सिर्स्की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह ऑफ़िस उस इलाक़े में बनाया गया है जहां पर यूक्रेन का नियंत्रण है. यह बैठक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. वहीं रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने यूक्रेन के इस क़दम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम कुर्क्स क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी क़दम उठाएंगे. यूक्रेन ने गुरुवार को रूसी इलाक़ों में बढ़त हासिल करने का दावा भी किया. जनरल सिर्स्की के मुताबिक़ यूक्रेनी सैनिक कुर्क्स क्षेत्र में 35 किमी तक अंदर घुस चुके हैं. वे 82 बस्तियों सहित, 1,150 वर्ग किमी क्षेत्र पर अपना कब्ज़ा जमा चुके हैं. यूक्रेन का यह अभी तक रूस पर सबसे ख़तरनाक हमला है. लेकिन यूक्रेन का कहना है कि उनकी दिलचस्पी रूसी इलाक़ों पर कब्ज़ा करने की नहीं है. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिओरही टाइखी ने बुधवार को बयान दिया था कि यह घुसपैठ रूस पर शांति बहाल के लिए दबाव बनाने की कोशिशों का हिस्सा है.(bbc.com/hindi)

यूक्रेन ने रूस में बना लिया सैन्य दफ़्तर
यूक्रेन ने रूस के पश्चिमी कुर्क्स इलाक़े में अपना सैन्य प्रशासनिक ऑफ़िस बना लिया है. यूक्रेन के शीर्ष कमांडर ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने कहा कि इसी ठिकाने से वे रूस पर हमला जारी रखे हुए हैं. ओलेक्सांद्र सिर्स्की के मुताबिक़ पश्चिमी कुर्क्स इलाक़े में खुला यह ऑफ़िस क़ानून व्यवस्था को बनाए रखेगा और लोगों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करेगा. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जनरल सिर्स्की को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह ऑफ़िस उस इलाक़े में बनाया गया है जहां पर यूक्रेन का नियंत्रण है. यह बैठक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. वहीं रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने यूक्रेन के इस क़दम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम कुर्क्स क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी क़दम उठाएंगे. यूक्रेन ने गुरुवार को रूसी इलाक़ों में बढ़त हासिल करने का दावा भी किया. जनरल सिर्स्की के मुताबिक़ यूक्रेनी सैनिक कुर्क्स क्षेत्र में 35 किमी तक अंदर घुस चुके हैं. वे 82 बस्तियों सहित, 1,150 वर्ग किमी क्षेत्र पर अपना कब्ज़ा जमा चुके हैं. यूक्रेन का यह अभी तक रूस पर सबसे ख़तरनाक हमला है. लेकिन यूक्रेन का कहना है कि उनकी दिलचस्पी रूसी इलाक़ों पर कब्ज़ा करने की नहीं है. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिओरही टाइखी ने बुधवार को बयान दिया था कि यह घुसपैठ रूस पर शांति बहाल के लिए दबाव बनाने की कोशिशों का हिस्सा है.(bbc.com/hindi)