तुर्की के मेयर चुनाव में विपक्ष ने दिया राष्ट्रपति अर्दोआन को बड़ा झटका

तुर्की के स्थानीय चुनावों में विपक्ष को जीत मिली है. इसे राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के एक साल से भी कम समय में उनकी पार्टी की इस हार से राजनीतिक विश्लेषक हैरान हैं. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अर्दोआन शहरों के राजनीतिक नेतृत्व पर अपने वर्चस्व को लेकर निश्चिंत थे. लेकिन स्थानीय चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की हार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इंस्ताबुल में अर्दोआन ने खुद प्रचार किया था लेकिन यहां सेक्युलर विपक्षी दल सीएचपी के एकरम इमामोगोलु चुनाव जीत गए. अर्दोआन इंस्ताबुल के मेयर रह चुके हैं और यहीं से उनके राजनीतिक करियर को ऊंचाई मिली है. अर्दोआन ने इंस्ताबुल में एक नए युग की शुरुआत का वादा किया था लेकिन एक करोड़ साठ लाख वाली आबादी के इस शहर में विरोधी दल ने चुनाव जीत लिया. अंकारा समेत और भी 15 शहरों के मेयर चुनाव में विपक्षी पार्टी को जीत मिली है.(bbc.com/hindi)

तुर्की के मेयर चुनाव में विपक्ष ने दिया राष्ट्रपति अर्दोआन को बड़ा झटका
तुर्की के स्थानीय चुनावों में विपक्ष को जीत मिली है. इसे राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के एक साल से भी कम समय में उनकी पार्टी की इस हार से राजनीतिक विश्लेषक हैरान हैं. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अर्दोआन शहरों के राजनीतिक नेतृत्व पर अपने वर्चस्व को लेकर निश्चिंत थे. लेकिन स्थानीय चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की हार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इंस्ताबुल में अर्दोआन ने खुद प्रचार किया था लेकिन यहां सेक्युलर विपक्षी दल सीएचपी के एकरम इमामोगोलु चुनाव जीत गए. अर्दोआन इंस्ताबुल के मेयर रह चुके हैं और यहीं से उनके राजनीतिक करियर को ऊंचाई मिली है. अर्दोआन ने इंस्ताबुल में एक नए युग की शुरुआत का वादा किया था लेकिन एक करोड़ साठ लाख वाली आबादी के इस शहर में विरोधी दल ने चुनाव जीत लिया. अंकारा समेत और भी 15 शहरों के मेयर चुनाव में विपक्षी पार्टी को जीत मिली है.(bbc.com/hindi)