छग अंडर-19 टीम ने पोंडेचेरी विरूद्ध मैच 4 विकट से जीता

रायपुर, 26 अगस्त। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा इंटर स्टेट अंडर 19 वन डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तिसरा मैच दिनांक 24 अगस्त 2024 को पोंडेचेरी में विदर्भ अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्घारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 234 रन बनाये। विदर्भ की ओर से हिमांषु तथा संस्कार ने 53-53 रन बनाये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंडर 19 की ओर से अंकित कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव तथा यष कुमार वर्दा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने 35.5 आवे रों में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से दक्ष कुमार पारख ने 70 रन तथा उपेन्द यादव ने 38 रनों का पारी खेली तथा अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया । आलोक गुप्ता ने भी 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। विदर्भ़ की ओर से देवांष ठाकुर ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ अंडर 19 टीम ने मैच 4 विकट से जीत लिया।

छग अंडर-19 टीम ने पोंडेचेरी विरूद्ध मैच 4 विकट से जीता
रायपुर, 26 अगस्त। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा इंटर स्टेट अंडर 19 वन डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तिसरा मैच दिनांक 24 अगस्त 2024 को पोंडेचेरी में विदर्भ अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्घारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 234 रन बनाये। विदर्भ की ओर से हिमांषु तथा संस्कार ने 53-53 रन बनाये। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ अंडर 19 की ओर से अंकित कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव तथा यष कुमार वर्दा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने 35.5 आवे रों में 6 विकेट के नुकसान पर 237 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से दक्ष कुमार पारख ने 70 रन तथा उपेन्द यादव ने 38 रनों का पारी खेली तथा अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया । आलोक गुप्ता ने भी 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। विदर्भ़ की ओर से देवांष ठाकुर ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ अंडर 19 टीम ने मैच 4 विकट से जीत लिया।