रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार युवक निकले पदयात्रा पर

unemployed youth

रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार युवक निकले पदयात्रा पर

सीएम व एचएम से रायपुर में मिलकर मांगे पूर्ण करने लगाएंगे गुहार
दुर्ग । पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपने संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक व आजाद जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जवल दीवान के नेतृत्व में रायपुर पदयात्रा पर निकले बेरोजगार युवकों की टीम मंगलवार को दुर्ग पहुंची। यहां पटेल चौक पर दुर्ग पुलिस द्वारा युवकों की टीम को रोका गया और मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के आवास जाने का उद्देश्य पूछा गया। फलस्वरुप बेरोजगार युवकों ने इस दौरान दुर्ग पुलिस को भी अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा,लेकिन मांगो को लेकर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था। जिससे युवकों की टीम को रायपुर पदयात्रा पर जाने दिया गया। पदयात्रा में करीब 100 से ज्यादा बेरोजगार युवक शामिल है। बेरोजगार युवकों के नेतृत्वकर्ता संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक व आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने पटेल चौक पर मीडिया को बताया कि हम संयुक्त पुलिस परिवार की मांगों को लेकर पदयात्रा पर निकले है। प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा नौकरियों के लिए रिक्त पद है। अभ्यर्थियों का प्रतीक्षा सूची में भी नाम आ गया है,लेकिन रिक्त पदों पर शासन द्वारा भर्ती नहीं की जा रही है। इन पदों पर शासन को जल्द बेरोजगार युवकों की भर्ती कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। उन्होने बताया कि सशस्त्र बल भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची में 417 अभ्यर्थियों का नाम है। जिला पुलिस बल की प्रतीक्षा सूची भी लंबित है। इन पदों पर अभ्यर्थियों की तत्काल भर्ती की जाए। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए। इसके अलावा उन्होने प्रताड़ित व पीड़ित पुलिस कर्मियों के साथ शासन से न्याय करने की भी आवाज उठाई है।