भादवा मेला के अंतिम दिन रामदेव बाबा दरबार में उमड़े श्रद्धालु 

devotee

भादवा मेला के अंतिम दिन रामदेव बाबा दरबार में उमड़े श्रद्धालु 

हवन कुंड में नारियल अर्पित कर श्रद्धालुओं ने की मनोकामना पूर्ण करने  याचना
दुर्ग। पुलगांव नाका नवकार परिसर स्थित श्री रामदेव बाबा दरबार में आयोजित 10 दिवसीय   भादवा मेला में अंतिम दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। दरबार में सुबह से ही भजन कीर्तन की गूंज गूंजयमान रही। जिसकी धुन में नाच गाकर श्रद्धालु श्री रामदेव बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रगट करते रहे। इस दौरान गुरुदेव सोहनलाल बापजी (चालीसगांव महाराष्ट्र) की शिष्या भक्तमाता शांतादेवी बापजी से आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की दरबार में कतारे लगी रही।

भादवा मेला में विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद ऋषभ जैन (बाबू), शिवेन्द्र सिंह परिहार, काशीराम कोसरे, समाजसेवी अरविंद वोरा, श्रीकांत समर्थ, अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा,  जयंत खिरोड़कर के अलावा भाजपा-कांग्रेस व अन्य राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि दर्शन के लिए दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने भक्तमाता शांतादेवी बापजी के दर्शन कर शहर की सुख समृद्धि के लिए कामना की। श्रद्धालुओं में मनोकामना हवन कुण्ड की परिक्रमा करने रैला लग रहा। कुंड में नारियल अर्पित कर श्रद्धालुओं द्वारा रामदेव बाबा से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की याचना की गई। इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया। महाप्रसादी ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। 

महोत्सव में दुर्ग भिलाई के अलावा देश प्रदेश से श्रद्धालु हजारों की संख्या में शामिल हुए। इस दौरान श्री रामदेव बाबा दरबार के प्रमुख रमेश कुमार जैन, सुश्री पायल जैन, मनीष जैन, महावीर बाफना, प्रवीण पींचा, गौरव बजाज, राकेश धाडीवाल, गौतम धाडीवाल, मोंटी सोनी, मनीष छाजेड़, संतोष छाजेड़, प्रशांत शर्मा, गोविंद बजाज, गौरव पींचा के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।