सांची विधायक प्रतिनिधि के घर,सरफा दुकान समेत तीन जगह चोरी:दुकान की तिजोरी नहीं तोड़ पाए तो सीसीटीवी की डीवीआर और टीवी चुरा ले गए
सांची विधायक प्रतिनिधि के घर,सरफा दुकान समेत तीन जगह चोरी:दुकान की तिजोरी नहीं तोड़ पाए तो सीसीटीवी की डीवीआर और टीवी चुरा ले गए
रायसेन की वीआईपी कॉलोनी में बुधवार रात चोरों ने विधायक प्रतिनिधि, सराफा दुकान सहित तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सराफा दुकान में चोर 8 फीट की दीवार में पीछे से छेद कर घुसे और दुकान में रखे चांदी का सामान सहित डीवीआर, टीवी चुरा ले गए। विधायक प्रतिनिधि ने अपने घर में चोरों को देख लिया तो चोर भाग निकले। सूचना मिलते ही एसपी पंकज पांडे खुद मौके पर पहुंचे और चोरी के विषय में जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड समेत एसडीओपी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रतिनिधि के घर की विंडो से अंदर घुसे चोर
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रतिनिधि चंद्रकृष्ण रघुवंशी वीआईपी कॉलोनी निवास के यहां चोरों ने खिड़की की लोहे की रॉड काटकर अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्र कृष्ण रघुवंशी टॉयलेट के लिए उठे तो चोर उन्हें देखकर भाग गए। उन्होंने बताया कि घर में अकेले थे रात करीब 3 बजे टॉयलेट के लिए वह उठ तो पास वाले कमरे में चोरों को निकलते हुए देखा तो तेजी से चार नकाबपोश भाग गए। उनके यहां से 15 हजार नगद चुरा ले गए। सराफा दुकान की 8 फीट की दीवार में किया छेद
सांची रोड वीआईपी कॉलोनी में स्थित रिचा ज्वेलर्स दुकान में पीछे से चोरों ने छेनी और हथौड़े से 8 फीट की दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश कर गए दुकान में चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब तिजोरी नहीं टूटी तो दुकान में रखा चांदी का सामान सहित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सहित टीवी चुरा ले गए। दुकान संचालक सौरभ सोनी ने बताया उनकी दुकान में रात के समय चोर पीछे की दीवार मैं छेद कर अंदर घुसे थे।
रायसेन की वीआईपी कॉलोनी में बुधवार रात चोरों ने विधायक प्रतिनिधि, सराफा दुकान सहित तीन जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सराफा दुकान में चोर 8 फीट की दीवार में पीछे से छेद कर घुसे और दुकान में रखे चांदी का सामान सहित डीवीआर, टीवी चुरा ले गए। विधायक प्रतिनिधि ने अपने घर में चोरों को देख लिया तो चोर भाग निकले। सूचना मिलते ही एसपी पंकज पांडे खुद मौके पर पहुंचे और चोरी के विषय में जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड समेत एसडीओपी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रतिनिधि के घर की विंडो से अंदर घुसे चोर
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रतिनिधि चंद्रकृष्ण रघुवंशी वीआईपी कॉलोनी निवास के यहां चोरों ने खिड़की की लोहे की रॉड काटकर अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्र कृष्ण रघुवंशी टॉयलेट के लिए उठे तो चोर उन्हें देखकर भाग गए। उन्होंने बताया कि घर में अकेले थे रात करीब 3 बजे टॉयलेट के लिए वह उठ तो पास वाले कमरे में चोरों को निकलते हुए देखा तो तेजी से चार नकाबपोश भाग गए। उनके यहां से 15 हजार नगद चुरा ले गए। सराफा दुकान की 8 फीट की दीवार में किया छेद
सांची रोड वीआईपी कॉलोनी में स्थित रिचा ज्वेलर्स दुकान में पीछे से चोरों ने छेनी और हथौड़े से 8 फीट की दीवार में छेद कर अंदर प्रवेश कर गए दुकान में चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब तिजोरी नहीं टूटी तो दुकान में रखा चांदी का सामान सहित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सहित टीवी चुरा ले गए। दुकान संचालक सौरभ सोनी ने बताया उनकी दुकान में रात के समय चोर पीछे की दीवार मैं छेद कर अंदर घुसे थे।