शांति समिति की बैठक

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 28 अक्टूबर। थाना अनंतपुर में रविवार को दिवाली त्यौहार के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम, शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र के सरपंच, कोटवार, पटेल की शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में आगामी दिवाली त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश धीवर द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध व असामाजिक व्यक्तियों की जानकारी थाना में देने और गांव क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति जैसे फैरी वाले ,जड़ी बूटी वाले , साड़ी,कंबल,कुर्सी बेचने वालों के गांव में आने पर सूचना थाना में देना व उसे अपने गांव में नहीं ठहरने देना, थाना में निरंतर जो दिन तय है, उपस्थित होने हिदायत दी गई। अपने गांव क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने पुलिस को सूचना देने हिदायत दी गई है। इसके साथ ही अभी वर्तमान में हो रही सायबर क्राइम,ठगी ,के बारे में बताया गया और उनको अपने गांव स्तर में व अपने घरों में बेटे ,बेटी जो भी घर में एंड्रायड मोबाइल प्रयोग करते है उसको अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने हिदायत दी गई। साथ ही बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं देना, न ही शराब के नशे में वाहन चलाना बताया गया और गाड़ी चलाते समय गाड़ी से सम्बन्धित सभी दस्तावेज अपने पास अपडेट रखने हिदायत दी गई। साथ ही साथ नशामुक्ति हेतु जानकारी बताते हुए गांव स्तर में या आस पास कोई भी कानून के विरुद्ध अपराध हो रहा है या कोई कर रहे है तो तत्काल थाना अनंतपुर पुलिस का मोबाइल नंबर 9303349934 और 9479138794 में फोन कर जानकारी देने हिदायत दी गई। इस दौरान थाना अंतर्गत गांव के कोटवार, सरपंच, पटेल, गांव प्रमुख व्यक्ति, नागरिक उपस्थित रहे।

शांति समिति की बैठक
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 28 अक्टूबर। थाना अनंतपुर में रविवार को दिवाली त्यौहार के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम, शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र के सरपंच, कोटवार, पटेल की शांति समिति की बैठक ली गई। बैठक में आगामी दिवाली त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी अखिलेश धीवर द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध व असामाजिक व्यक्तियों की जानकारी थाना में देने और गांव क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति जैसे फैरी वाले ,जड़ी बूटी वाले , साड़ी,कंबल,कुर्सी बेचने वालों के गांव में आने पर सूचना थाना में देना व उसे अपने गांव में नहीं ठहरने देना, थाना में निरंतर जो दिन तय है, उपस्थित होने हिदायत दी गई। अपने गांव क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने पुलिस को सूचना देने हिदायत दी गई है। इसके साथ ही अभी वर्तमान में हो रही सायबर क्राइम,ठगी ,के बारे में बताया गया और उनको अपने गांव स्तर में व अपने घरों में बेटे ,बेटी जो भी घर में एंड्रायड मोबाइल प्रयोग करते है उसको अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने हिदायत दी गई। साथ ही बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं देना, न ही शराब के नशे में वाहन चलाना बताया गया और गाड़ी चलाते समय गाड़ी से सम्बन्धित सभी दस्तावेज अपने पास अपडेट रखने हिदायत दी गई। साथ ही साथ नशामुक्ति हेतु जानकारी बताते हुए गांव स्तर में या आस पास कोई भी कानून के विरुद्ध अपराध हो रहा है या कोई कर रहे है तो तत्काल थाना अनंतपुर पुलिस का मोबाइल नंबर 9303349934 और 9479138794 में फोन कर जानकारी देने हिदायत दी गई। इस दौरान थाना अंतर्गत गांव के कोटवार, सरपंच, पटेल, गांव प्रमुख व्यक्ति, नागरिक उपस्थित रहे।