बालाघाट में हुआ गायन कार्यक्रम:नूतन कला निकेतन के मंच से 13 नवोदित कलाकारों दी गीतों की प्रस्तुति

बालाघाट जिले की सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था नूतन कला निकेतन ने रविवार देर रात तक गायन कार्यक्रम का आयाेजन किया। इस दौरान 10 वर्ष के बालक, बालिका से लेकर 60 वर्ष तक के बुजुर्गों ने गीतों की प्रस्तुति दी। दरअसल, निकेतन ने नवोदित कलाकारों के लिए यह आयोजन किया था। ऐसे ही 13 बाल गायकों से लेकर बुजुर्गों तक को निकेतन ने एक माह तक सुर और संगीत का प्रशिक्षण​​​​​​ दिया। जिसका मंचीय प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, मॉडल और गायिका बबिता, समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी, कमलजीत सिंघ छाबड़ा की मंच पर उपस्थित रहे।निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले की मौजूदगी में आयोजित संगीतमय शाम की शुरुआत बाल गायकों के गीतों से की गई। कार्यक्रम के बाद सभी कलाकारों को मोमेंटो प्रदान किए गए।

बालाघाट में हुआ गायन कार्यक्रम:नूतन कला निकेतन के मंच से 13 नवोदित कलाकारों दी गीतों की प्रस्तुति
बालाघाट जिले की सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था नूतन कला निकेतन ने रविवार देर रात तक गायन कार्यक्रम का आयाेजन किया। इस दौरान 10 वर्ष के बालक, बालिका से लेकर 60 वर्ष तक के बुजुर्गों ने गीतों की प्रस्तुति दी। दरअसल, निकेतन ने नवोदित कलाकारों के लिए यह आयोजन किया था। ऐसे ही 13 बाल गायकों से लेकर बुजुर्गों तक को निकेतन ने एक माह तक सुर और संगीत का प्रशिक्षण​​​​​​ दिया। जिसका मंचीय प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, मॉडल और गायिका बबिता, समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी, कमलजीत सिंघ छाबड़ा की मंच पर उपस्थित रहे।निकेतन अध्यक्ष रूप बनवाले की मौजूदगी में आयोजित संगीतमय शाम की शुरुआत बाल गायकों के गीतों से की गई। कार्यक्रम के बाद सभी कलाकारों को मोमेंटो प्रदान किए गए।