पीएम सुरक्षा का अफसर बताकर लोगो से की ठगी:बीजेपी नेता सहित लाेगो ने पकड़कर लसूड़िया पुलिस को सौपा

इंदौर के लसूड़िया में लोगो ने खुद को पीएम सुरक्षा का अफसर बताने वाले एक ठगोेरे को पकड़कर सौपा है। बताया जाता है कि युवक खुद को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NSA)का अफसर बताता था। उसने सरकारी काम को लेकर कई लोगो के साथ ठगी भी की थी। फिलहाल पुलिस रात को ठगोरे से आरोपी पूछताछ कर रही थी। लसूडिया थाने पर बीजेपी नेता संदीप तिवारी रात में कल्पेश नाम के ठगोरे को लेकर पहुंचे थे। यहां कल्पेश को लेकर जानकारी दी गई कि वह खुद को पीएमओ का अफसर बताकर लोगो से रूपए की ठगी करता है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी इंफ्रास्टक्चर कंपनी से जुडा हुआ है। उसकी पहचान म्यूजिक सीखने के दौरान भूषण तिवारी से हुई। इस दौरान उन्हें बताया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय में एसीपी के पद पर काम कर रहा है। इसके बाद भूषण से कहां कि उन्हें कुछ काम हो बताए। वह पीएम से सीधे बात कर काम करवा देगा। इसके बाद कार दिलाने को लेकर भी भूषण के डॉक्यूमेंट लेकर बीएमडब्लयू बाइक उठा ली। जिसमें पेंमेट ओर किसी से दिलवाया। वही उनके एक परिचित प्रभात गुप्ता को भी एनएसए का अफसर बताकर विश्वास में लिया गया। सूत्रो के मुताबिक कल्पेश ने कई लोगो के साथ रूपए को लेकर ठगी की है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक बाइक भी मिली है। जिसमे उसने पीछे एनएसए लिखवाया हुआ है। अभी मामले में पुलिस कल्पेश से ओर घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। उसके पास से सरकारी उपक्रम के किसी तरह के डॉक्यूमेंट नही मिले है।

पीएम सुरक्षा का अफसर बताकर लोगो से की ठगी:बीजेपी नेता सहित लाेगो ने पकड़कर लसूड़िया पुलिस को सौपा
इंदौर के लसूड़िया में लोगो ने खुद को पीएम सुरक्षा का अफसर बताने वाले एक ठगोेरे को पकड़कर सौपा है। बताया जाता है कि युवक खुद को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NSA)का अफसर बताता था। उसने सरकारी काम को लेकर कई लोगो के साथ ठगी भी की थी। फिलहाल पुलिस रात को ठगोरे से आरोपी पूछताछ कर रही थी। लसूडिया थाने पर बीजेपी नेता संदीप तिवारी रात में कल्पेश नाम के ठगोरे को लेकर पहुंचे थे। यहां कल्पेश को लेकर जानकारी दी गई कि वह खुद को पीएमओ का अफसर बताकर लोगो से रूपए की ठगी करता है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी इंफ्रास्टक्चर कंपनी से जुडा हुआ है। उसकी पहचान म्यूजिक सीखने के दौरान भूषण तिवारी से हुई। इस दौरान उन्हें बताया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय में एसीपी के पद पर काम कर रहा है। इसके बाद भूषण से कहां कि उन्हें कुछ काम हो बताए। वह पीएम से सीधे बात कर काम करवा देगा। इसके बाद कार दिलाने को लेकर भी भूषण के डॉक्यूमेंट लेकर बीएमडब्लयू बाइक उठा ली। जिसमें पेंमेट ओर किसी से दिलवाया। वही उनके एक परिचित प्रभात गुप्ता को भी एनएसए का अफसर बताकर विश्वास में लिया गया। सूत्रो के मुताबिक कल्पेश ने कई लोगो के साथ रूपए को लेकर ठगी की है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक बाइक भी मिली है। जिसमे उसने पीछे एनएसए लिखवाया हुआ है। अभी मामले में पुलिस कल्पेश से ओर घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। उसके पास से सरकारी उपक्रम के किसी तरह के डॉक्यूमेंट नही मिले है।