त्रिकोणीय वन डे अभ्यास मैच छग ने मैच 4 विकेट से जीता

रायपुर, 5 सितंबर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेषन मेंस अंडर 19 त्रिकोणीय वन डे क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन दिनाकं 01 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक तिरुपुर में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा मैच दिनांक 04 सिंतबर 2024 को तिरुपुर में झारखंड अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। झारखंड अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि झारखंड अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 47.5 ओवरो में 10 विकेट खोकर 177 रन बनाये। झारखंड अंडर 19 की ओर से रायन सप्कोटा ने 44 रन तथा बिषेश दत्ता ने 34 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ अंडर 19 के गेंदबाजों ने षानदार गे ंदबाजी करते हुये झारखंड को बडे स्कोर बनाने से रोका रहा तथा निरंतर अंतराल में विकेट लेते रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से रुद्र प्रताप ने 4 विकेट तथा अभ्युदय सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।

त्रिकोणीय वन डे अभ्यास मैच छग ने मैच 4 विकेट से जीता
रायपुर, 5 सितंबर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेषन मेंस अंडर 19 त्रिकोणीय वन डे क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन दिनाकं 01 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक तिरुपुर में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा मैच दिनांक 04 सिंतबर 2024 को तिरुपुर में झारखंड अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। झारखंड अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि झारखंड अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 47.5 ओवरो में 10 विकेट खोकर 177 रन बनाये। झारखंड अंडर 19 की ओर से रायन सप्कोटा ने 44 रन तथा बिषेश दत्ता ने 34 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ अंडर 19 के गेंदबाजों ने षानदार गे ंदबाजी करते हुये झारखंड को बडे स्कोर बनाने से रोका रहा तथा निरंतर अंतराल में विकेट लेते रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से रुद्र प्रताप ने 4 विकेट तथा अभ्युदय सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।