आग का गोला बनी सड़क पर दौड़ती कार:इंजन से धुआं उठा और देखते ही देखते लपटों ने घेर लिया, बाल-बाल बचे 3 सवार

सड़क पर दौड़ रही एक लग्जरी कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गनीमत रही कि कार सवार बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया मटेहना के पास रविवार रात सड़क पर दौड़ रही फोर्ड एस्पायर कार नंबर MP 19 CB 9198 आग की लपटों से घिर गई। उस वक्त कार पर मनोज दुबे निवासी प्रेमनगर अपने साथियों लालू सिंधी एवं संतोष मिश्रा के साथ सवार थे और ग्राम मांद की तरफ जा रहे थे। अचानक कार के इंजन से धुआं उठता देख लालू सिंधी ने कार रोक दी। तीनों सवार बाहर निकल कर यह धुएं की वजह तलाशने लगे कि इसी बीच कार आग की लपटों से घिर गई। सड़क पर कार जलती देख आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए लेकिन आग की ऊंची लपटों ने उन्हें आगे बढ़कर आग बुझाने की कोशिशें करने से रोक दिया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ देर बाद पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक कार नष्ट हो चुकी थी। कोलगवां पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सड़क पर दौड़ रही एक लग्जरी कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गनीमत रही कि कार सवार बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया मटेहना के पास रविवार रात सड़क पर दौड़ रही फोर्ड एस्पायर कार नंबर MP 19 CB 9198 आग की लपटों से घिर गई। उस वक्त कार पर मनोज दुबे निवासी प्रेमनगर अपने साथियों लालू सिंधी एवं संतोष मिश्रा के साथ सवार थे और ग्राम मांद की तरफ जा रहे थे। अचानक कार के इंजन से धुआं उठता देख लालू सिंधी ने कार रोक दी। तीनों सवार बाहर निकल कर यह धुएं की वजह तलाशने लगे कि इसी बीच कार आग की लपटों से घिर गई। सड़क पर कार जलती देख आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए लेकिन आग की ऊंची लपटों ने उन्हें आगे बढ़कर आग बुझाने की कोशिशें करने से रोक दिया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ देर बाद पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक कार नष्ट हो चुकी थी। कोलगवां पुलिस घटना की जांच कर रही है।