पन्ना में तीन दिन हुई बारिश के बाद मौसम खुला:बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने ली राहत, किसानों की फसलों को हुआ नुकसान

पन्ना में विगत तीन दिन रुक रुक कर हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार की रात्रि से मौसम साफ हो गया है। जिससे बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन रैपुरा क्षेत्र के मोहरा टपरिया, चंगेरी गांव में खेतों में पानी भरने से फसलें डूबी हुई है। जिससे किसानों को फसलों के चौपट होने का खतरा बना हुआ है। वहीं जिले में अबतक 992.6 मिमी बारिश हो चुकी है।जबकि जिले की औसत बारिश 1176.4 मिमी है। जो औसत बारिश की अपेक्षा अभी 183.8 मिमी बारिश कम हुई है। दरअसल पन्ना जिले में बिगत तीन दिन से बारिश का दौर जारी रहा। जो गुरुवार रात से थम गया है। शुक्रवार की रात से ही मौसम साफ बना हुआ है। वहीं अगर जिले में हुई बारिश की बात करें तो जिसमे सबसे ज्यादा पवई, सिमरिया, रैपुरा और अमानगंज क्षेत्र में बारिश हुई है। जिले में बीते 24 घंटे में हूई 7.3 मिमी बारिश,अबतक कुल 992.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज, पन्ना जिले में इस वर्ष अब तक 992.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। एक जून से 13 सितम्बर की अवधि में जिले के तीन वर्षामापी केन्द्रों पर 1100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई।जिसमे पवई में सर्वाधिक 1396.0 मिमी,जबकि सिमरिया में 1194.1 मिमी, रैपुरा में 1132.0 मिमी, अमानगंज में 1086.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।इसी तरह पन्ना में 910.6 मिमी, देवेन्द्रनगर में 691.3 मिमी, गुनौर में 778.3मिमी, शाहनगर मे 955.5 मिमी और अजयगढ़ में 789.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

पन्ना में तीन दिन हुई बारिश के बाद मौसम खुला:बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने ली राहत, किसानों की फसलों को हुआ नुकसान
पन्ना में विगत तीन दिन रुक रुक कर हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार की रात्रि से मौसम साफ हो गया है। जिससे बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है लेकिन रैपुरा क्षेत्र के मोहरा टपरिया, चंगेरी गांव में खेतों में पानी भरने से फसलें डूबी हुई है। जिससे किसानों को फसलों के चौपट होने का खतरा बना हुआ है। वहीं जिले में अबतक 992.6 मिमी बारिश हो चुकी है।जबकि जिले की औसत बारिश 1176.4 मिमी है। जो औसत बारिश की अपेक्षा अभी 183.8 मिमी बारिश कम हुई है। दरअसल पन्ना जिले में बिगत तीन दिन से बारिश का दौर जारी रहा। जो गुरुवार रात से थम गया है। शुक्रवार की रात से ही मौसम साफ बना हुआ है। वहीं अगर जिले में हुई बारिश की बात करें तो जिसमे सबसे ज्यादा पवई, सिमरिया, रैपुरा और अमानगंज क्षेत्र में बारिश हुई है। जिले में बीते 24 घंटे में हूई 7.3 मिमी बारिश,अबतक कुल 992.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज, पन्ना जिले में इस वर्ष अब तक 992.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। एक जून से 13 सितम्बर की अवधि में जिले के तीन वर्षामापी केन्द्रों पर 1100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई।जिसमे पवई में सर्वाधिक 1396.0 मिमी,जबकि सिमरिया में 1194.1 मिमी, रैपुरा में 1132.0 मिमी, अमानगंज में 1086.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।इसी तरह पन्ना में 910.6 मिमी, देवेन्द्रनगर में 691.3 मिमी, गुनौर में 778.3मिमी, शाहनगर मे 955.5 मिमी और अजयगढ़ में 789.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।