- Home
- ज्ञान विज्ञान
- एक चार्ज पर बैटरी चलेगी 28 हजार साल
एक चार्ज पर बैटरी चलेगी 28 हजार साल
- 08-Sep-2020
- 421
अमरीका के कैलिफोर्निया की एक कंपनी एनडीबी ने खुद चार्ज होने वाली एक ऐसी बैटरी बनाई है जो एक बार चार्ज होकर 28 हजार साल तक चल सकती है। इसके लिए इस बैटरी में कार्बन-14 (सी14) को परमाणु कचरे में से निकालकर एक कृत्रिम हीरे में कैद किया जाता है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को इलेक्ट्रिक गाडिय़ों, मोबाइल फोन-लैपटाप, घड़ी कैमरा, टैबलेट, ड्रोन, मेडिकल मशीनों सबमें इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे किसी तरह की रेडियोधर्मिता भी नहीं फैलेगी।
Leave A Comment