- Home
- देश
- उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल लदान में पिछले वर्ष की तुलना में 20.6% अधिक आय अर्जित की
उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल लदान में पिछले वर्ष की तुलना में 20.6% अधिक आय अर्जित की
- 11-Sep-2020
- 480
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष अगस्त माह में 15.43 लाख टन माल लदान किया गया, जो कि अगस्त 2019 के 14.20 लाख टन से 8.66% अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने एक बयान में बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा माल लदान से अगस्त माह में 178.70 करोड रूपये की आय अर्जित की है। यह मालभाडा आय अगस्त 2019 के 148.20 करोड रूपये की अपेक्षा 20.6% अधिक है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अगस्त माह तक उत्तर पश्चिम रेलवे में कुल 65.50 लाख टन का लदान किया गया है।
Leave A Comment