ईरान की सेना ने हरमूज के जलडमरूमध्य के निकट सैन्य अभ्यास शुरू किया

तेहरान। ईरान की सेना ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हरमूज जलडमरूमध्य के निकट आज से तीन दिन का सालाना नौसैनिक अभ्यास शुरू किया। सरकारी टीवी ने इसकी खबर दी है। खबर में बताया गया है कि नौसेना, वायुसेना और थल सेना की इकाइयों ने ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया।
जानकारी में यह भी बताया गया कि इस अभ्यास के दौरान पनडुब्बियों और ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया गया। ईरान की नौसेना ओमान की खाड़ी में होने वाले सभी अभियानों का आयोजन हरमूज जलडमरूमध्य के पूर्वी हिस्से में करती है। यह क्षेत्र तेल के कारोबार के लिए बहुत अहम है। खरीदे गए तेल के 20 फीसद हिस्से का परिवहन यहां से हो कर होता है। यहां अगस्त महीने में ईरान की नौसेना के कर्मी लाइबेरिया के झंडे वाले तेल के एक टैंकर पर कुछ समय के लिए चढ़ गए थे और उसे हिरासत में ले लिया था। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).