केंद्र ने कंगना रनौत को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की
नई दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अद्र्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कंगना ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया-केंद्र सरकार द्वारा मुझे वाई - प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.. इसके लिए में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी का धन्यवाद करती हूं.....
Leave A Comment