हिन्द स्पोर्टिंग मैदान से हटेगा अवैध कब्जा, विधायक और महापौर ने दिए निर्देश

रायपुर। रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने और नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ राजधानी शहर के लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान की वर्तमान स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
महापौर श्री ढेबर एवं विधायक श्री उपाध्याय ने नगर निगम के अधिकारियों को सम्पूर्ण हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को अभियान चलाकर अवैध कब्जा से पूरी तरह मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जे से ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान को मुक्त करवाने के बाद यहां सुन्दर तरीके से विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला स्पोटर््स कॉम्पलेक्स सह कमर्शियल कॉम्पलेक्स विकसित करने की योजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
श्री उपाध्याय और श्री ढेबर ने हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के साथ ही फुटबॉल मैदान विकसित करने सहित स्थान की उपलब्धता के आधार पर मैदान में पृथक से इंडोर खेलों बास्केटबॉल, वालीबॉल, जिम्नास्टिक, जॉगिंग टे्रक आदि विकसित करने की योजना तैयार करने और स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में शॉपिंग कॉम्पलेक्स विकसित करने का भी प्रावधान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। ताकि आने वाले समय में इस स्पोटर््स कॉम्पलेक्स परिसर के रख-रखाव, सुरक्षा, संधारण में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने पाए। महापौर और विधायक ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को इस संबंध में योजना तैयार करने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).