- Home
- छत्तीसगढ़
- Raipur
- कुकरा ग्राम की सत्यम वाटिका में वृक्षारोपण
कुकरा ग्राम की सत्यम वाटिका में वृक्षारोपण
- 08-Sep-2020
- 490
रायपुर/ आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अधीनस्थ ग्राम कुकरा स्थित भागवत आश्रम के सत्यम वाटिका मेें शिक्षक दिवस के अवसर पर मानव जागरण मंच के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया।
धर्मप्रेमियों ने ग्रामीणों को पर्यावरण जागरूकता के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मानव जागरण मंच की सलाहकार श्रीमती शशिकला दीवान का जन्मदिन भी मनाया गया ।
रहनी टोलप्लाजा के मैनेजर रमेश पाठक व भागवताचार्य पंडित छत्रधर दीवान के सानिध्य में आम ,बादाम, कटहल, नीम व अशोक आदि के पौधे लगाए गए। पौधा रोपण कार्यक्रम में हरिश्चंद्र साहू , ओमप्रकाश साहू , लक्ष्मीनारायण साहू , सुशील साहू , विवेक दीवान , सत्यम दीवान व सिद्धांत दीवान आदि ने सक्रियता से हिस्सा लिया।
Leave A Comment