जियोफोन उपयोक्ताओं के बच्चों की किताबों तक मुफ्त पहुंच सुनिश्चित होगी
नई दिल्ली। वैश्विक गैर-लाभकारी शैक्षिक संगठन वल्र्डरीडर ने रिलायंस जियो के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत रिलायंस जियो के 15 करोड़ जियोफोन उपयोक्ताओं को बच्चों की किताबों तक पहुंच सुनिश्चित होगी। छोटी उम्र के बच्चों पर शिक्षा की स्थिति की वार्षिक रपट-2019 के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत भारतीय परिवारों के पास इसके लिए कोई पठन सामग्री नहीं है।
वल्र्डरीडर ने एक बयान में कहा, जियोफोन पर वल्र्डरीडर की 'बुकस्मार्ट ऐप के माध्यम से इस साझेदारी के तहत 15 करोड़ से अधिक जियोफोन उपयोक्ताओं को बच्चों की किताबों तक मुफ्त पहुंच सुनिश्चित होगी। इनमें से अधिकांश कम संसाधनों वाले परिवार से आते हैं या पहली बार इंटरनेट का प्रयोग करने वालों में से हैं। बुकस्मार्ट को जियोफोन के ऐप स्टोर में शिक्षा श्रेणी के तहत ढूंढा जा सकता है। बुकस्मार्ट अभिभावकों, देखभाल करने वालों और प्राइमरी के छात्रों को उम्र के आधार पर किताबों का वर्गीकरण कर बनाये गए पुस्तकालय तक पहुंच सुनिश्चित करेंगे। इस बारे में जियो के प्रवक्ता ने कहा कि वल्र्डरीडर के साथ साझेदारी को लेकर हम रोमांचित हैं। यह कोविड-19 महामारी और नई जीवनशैली के बीच देश के करोड़ों बच्चों को घर पर करोड़ों डिजिटल किताबों तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।
Leave A Comment