- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई, 11 सितंबर। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के आरोपों के लेकर गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है। फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा।
इस मामले में रिया को ड्रग्स खरीद के आरोपों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। मुंबई की कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। (khabar.ndtv.com)
-
मुंबई। टीवी सीरियल बालिका वधू में नजर आ चुकी अदाकारा सुरेखा सीकरी इन दिनों आईसीयू में भर्ती हैं। ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा सीकरी को मंगलवार को मुंबई के क्रिटिक्ल केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।
सुरेखा सीकरी को आईसीयू में एडमिट हुए 36 घंटों से भी ज्यादा का समय हो गया है। इतना समय बीत जाने के बाद भी सुरेखा सीकरी पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है। ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किा गया है कि सुरेखा सीकरी की बॉडी इलाज पर रिस्पॉन्स नहीं कर रही हंै।
सुरेखा सीकरी का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष शेट्टी ने बताया है कि, ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा सीकरी के दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है। इस ब्लड क्लॉट की वजह से सुरेखा सीकरी की हालत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स इस ब्लड क्लॉट को दवाइयों की मदद से हटाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स सुरेखा सीकरी के फेफड़ों में जमा हो चुके लिक्विड का टेस्ट करवाने वाले हैं।
सुरेखा सीकरी की तबियत खराब होते ही बॉलीवुड सितारे उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। खबरों की माने तो फिल्म बधाई हो में नजर आ चुके स्टार गजराज राव और फिल्म डायरेक्टर अमित शर्मा ने सुरेखा सीकरी की मदद के लिए आगे आए हैं। ये दोनों लोग समय समय पर सुरेखा सीकरी का हालचाल भी ले रहे हैं। इसके अलावा सोनी सूद भी सुरेखा सीकरी की सेहत पर नजर रख रहे हैं। कुछ समय पहले ही आयुष्मान खुराना ने भी सोशल मीडिया के जरिए सुरेखा सीकरी की अच्छी सेहत की कामना की थी।
कुछ समय पहले ही सुरेखा सीकरी अपने घर पर बेहोश हो गई थीं। हालत खराब होने के बाद उनको पास के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। सुरेखा सीकरी की देखभाल एक नर्स करती हैं जो उनको सही समय पर अस्पताल लेकर पहुंच गईं। गौरतलब है कि इससे पहले भी सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक हो चुका है। साल 2018 में सुरेखा सीकरी ब्रेन स्टोक का शिकार हो गई थीं। जिसकी वजह से सुरेखा सीकरी को लकवे की शिकायत भी हो गई थी। -
मुंबई। मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को 14 दिनों के गृह पृथक-वास के नियम से छूट प्रदान की है। राज्य से बाहर से आने वाले लोगों को नियमानुसार गृह पृथक-वास में रहना होता है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कंगना वर्तमान में अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। वे बुधवार को हिमाचल से मुंबई पहुंची। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रनौत ने गृह पृथक-वास के नियम से छूट की मांग करते हुए एक ऑनलाइन आवेदन दिया था क्योंकि वह यहां संक्षिप्त यात्रा पर आई हैं। अधिकारी ने वह यहां एक सप्ताह से भी कम समय रहने वाली हैं इसलिए उन्हें अल्पकालिक आगंतुक श्रेणी के तहत छूट दी गई है। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, कंगना की 14 सितंबर को मुंबई से वापसी होगी। -
नई दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अद्र्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है।
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कंगना ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट किया-केंद्र सरकार द्वारा मुझे वाई - प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.. इसके लिए में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी का धन्यवाद करती हूं..... -
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के लिए सोमवार को उनका 37वां जन्मदिन बेहद ही खास रहा जिसे उनके अभिनेता बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल ने सगाई की अंगूठी पहनाकर यादगार बनाया। विशाल दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार है। उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में क्रिकेट भी खेला है। पैर में चोट के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। इस साल की शुरुआत में ज्वाला ने ट्विटर के जरिये विशाल के साथ अपने रिश्ते की जानकारी दी थी। तमिल फिल्मों के अभिनेता और निर्माता विशाल ने ज्वाला के जन्मदिन पर उनके साथ मंगनी की। विशाल ने सोशल मीडिया में सगाई की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला। नयी जिंदगी की शुरुआत। आओ सकारात्मक होकर हमारे, आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आस-पास के लोगों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन रही युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ज्वाला ने भी उनके पोस्ट का जवाब देते हुए दिल के इमोजी के साथ लिखा, नयी शुरुआत के लिए चीयर्स। ज्वाला ने भी ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, यह कल रात हुआ और क्या सुखद आश्चर्य रहा! आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं तो मुझे अहसास हुआ आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है जिसमें हमारा परिवार, आर्यन, दोस्त और काम शामिल है। यह एक और शानदार यात्रा होगी!
-
मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षी दी गई है। इसपर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा। अभिनेत्री ने कहा कि शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना शुरुआत से ही मुखर हैं। उन्होंने बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। अपने बयानों के चलते वे न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के निशाने पर आ गई हैं बल्कि कई राजनीतिक पार्टियां भी उनपर निशाना साध रही हैं। इसी बीच संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अभिनेत्री ने ट्विटर कर कहा कि ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।
-
चिया सीड्स का उपयोग आजकल वजन कम करने के लिए ज्यादा हो रहा है। इसे विभिन्न खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में चिया बीजों को मिलाकर सेवन किया जा सकता है। अभिनेत्री आलिया भट्ट भी इसका इस्तेमाल कर अपने आप को स्लिम फिट रखती हैं। चिया बीज भी प्रभावी रूप से वजन घटाने वाले बूस्टर में से एक हैं। चिया बीज की पहचान एक सुपरफूड के रूप में की गई है जो पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है। ये बीज प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होते हैं,, जो वजन घटाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करते हैं। चिया बीज को डाइट में शामिल करने से शाकाहारियों को प्रोटीन प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
न्यूट्रिशनिस्ट यानी को न्यूट्रिशन एक्सपर्ट बताते हैं कि हाल के दिनों में चिया सीड्स ने न केवल उच्च प्रोटीन, फाइबर और ओमेगा -3 फैटी एसिड सामग्री के कारण लोकप्रियता हासिल की है, बल्कि इनका सेवन शाकाहारी या ग्लूटेन-सेंसिटिव लोगों के बीच भी काफी बढ़ा है और लोगों ने अपनी डेली डाइट में भी शामिल करना शुरू किया है। चिया बीजों में घुलनशील और अघुलनशील फाइबर दोनों होते हैं साथ ही ये प्रोटीन और ओमेगा -3 फैटी एसिड से भी समृद्ध होते हैं। ये बीज आपको लंबे समय तक परिपूर्णता की भावना प्रदान करते हैं। इसके साथ ही ये बीज भूख को कम करने और भोजन से कैलोरी के अवशोषण को कम कर वजन कम करने में मदद करते हैं। कैसे करें चिया के बीज का उपयोग ?
चिया के बीजों को खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थों दोनों में शामिल किया जा सकता है। आप कुछ चिया बीज को रात भर पानी में भिगों कर रख सकते हैं और सुबह उठकर खाली पेट इस मिश्रण को पी सकते हैं। आप इसके स्वाद को बेहतर बनाने के लिए इसमें कुछ नींबू और शहद भी मिला सकते हैं। भिगोया हुआ चिया बीजों को डिटाक्स वाटर में भी जोड़ा जा सकता है।
चिया का हलवा
चिया बीज सीमित कैलोरी के साथ पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है। ये बीज फाइबर, उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन, एंटीऑक्सिडेंट, मैग्नीशियम और कई अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।
अभिनेत्री आलिया भट्ट सुबह के नाश्ते या शाम के नाश्ते के रूप में चिया का हलवा खाना पसंद करती हैं। आलिया भुने हुए चिया बीज, नारियल के दूध, प्रोटीन पाउडर का एक स्कूप और आर्टिफिशियल स्वीटनर की कुछ बूंदों सहित कई अद्भुत स्वस्थ सामग्रियों के मिश्रण के साथ चिया बीजों का हलवा बनाती हैं, जो उनकी सेहत का राज है।
चिया बीजों के अलावा आलिया को ये चीजें हैं पसंद
आलिया को मूंग की दाल का हलवा और खीर बेहद पसंद हैं। आलिया को राजमा सलाद और खिचड़ी भी बेहद पसंद हैं, जिसे वे चुकंदर के सलाद और चिया के हलवे के अलावा खाना पसंद करती हैं।
आलिया पोषक तत्वों के साथ हेल्दी फूड करती हैं पसंद
अपने पसंदीदा फूड विकल्पों में आलिया स्वस्थ खाद्य पदार्थों का एक मिश्रण चुनती है, जो आवश्यक पोषक तत्वों से भरे होते हैं। नियमित रूप से व्यायाम और डाइट हेल्दी वजन बनाए रखने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं और आलिया ने इन दोनों को जारी रखना पसंद करती हैं। -
कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अंजलि भाभी रीयल लाइफ में काफी ग्लैमरस दिखाई देती है. लॉकडाउन के चलते इस शो में काफी बदलाव देखने के मिले थे. नेहा मेहता से पहले शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दया भाभी शो छोड़ चुकी हैं.
वहीं, रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता भी शो छोड़ने वाले हैं. इसी बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नई अंजलि भाभी आईं है. इनका नाम सुनैना फौजदार है.
शो की नई अंजली भाभी यानी सुनैना ने सोशल मीडिया पर तारक मेहता के सेट की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए सुनैना ने लिखा, सभी कलाकार अपने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जीते हैं. मुझे बतौर अंजली आप सब स्वीकार करें और तारक मेहता में मेरा स्वागत करें. मुझे आप लोगों का सपोर्ट चाहिए जैसा पहले भी रहा है. सुनैना फौजदार शादीशुदा हैं और 4 साल के रिश्ते के बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल भंबवानी के साथ शादी की.
टीवी की मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं सुनैना फौजदार. उन्होंने ‘लागी तुझसे लगन’, ‘कुबूल है’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘संतान’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘बेलन वाली बहू’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है.
इन सुपरहिट शो के अलावा सुनैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं, जो उनके फोटोज़ को बहुत पसंद करते है.
अगर उनके सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर नजर डाली जाये तो उनकी एक से बढकर एक स्टाइलिश तस्वीरें देखने को मिल जायेंगी. फौजदार अपने इस नये प्रोजेक्ट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर जहां एक ओर काफी एक्साइटेड हैं, वही वह थोड़ी नर्वस भी हैं, सुनैना का कहना है कि नेहा मेहता पिछले 12 सालों से इस शो का हिस्सा थीं. उन्हें रिप्लेस करना सुनैना के लिए काफी चैलेंजिंग होगा.(abp)
-
-सुभाष के झा
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को अचानक आई मौत की खबर न केवल स्तब्ध कर देने वाली थी बल्कि इसने भारतीय मनोरंजन उद्योग में भाई-भतीजावाद पर भी जोरदार बहस छेड़ दी। 34 वर्ष के राजपूत का शव उनके शयनकक्ष में फंदे से लटका हुआ मिला था। इस घटना के बाद सुशांत बॉलीवुड में बाहर से आकर संघर्ष करने वालों का चेहरा बन गए और निर्माता-निर्देशक करण जौहर तथा महेश भट्ट को इस मनोरंजन उद्योग की दुनिया में भाई-भतीजावाद तथा पक्षपात के एक घिनौने चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो खुद इस इंडस्ट्री में बाहरी हैं और सफल भी हैं, आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहती हैं कि राजपूत को क्या बॉलीवुड में एक संघर्ष करने वाले कलाकार के रूप में देखा जा सकता है जबकि वह ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे। ‘निल बट्टे सन्नाटा’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’जैसी महिला प्रधान फिल्मों में काम कर चुकीं और सोशल मीडिया पर अपनी बात को बेबाकी से रखने वाली स्वरा का कहना है, “राजपूत बहुत ही सफल स्टार थे और उन्हें बड़े-बड़े फिल्म निर्माताओं से मिलने वाले प्रस्तावों की कमी नहीं थी।
सुशांत की मौत पर ट्वीटर कॉन्सपिरेसी थ्योरी में जो लोग शामिल हैं, उनमें से बहुतायत उस आग को हवा दे रहे हैं जो कहीं है ही नहीं।” डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली दो बड़ी फिल्मों के ‘बहिष्कार’ को लेकर निरंतर चलाए जाने वाले ऑनलाइन अभियान ने निर्माताओं को चितिंत कर दिया है। जाह्नवी कपूर ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ और आलिया भट्ट ‘सड़क-2’ फिल्मों का मुख्य आकर्षण हैं। दोनों के ही कंधों पर आने वाली बड़ी फिल्मों का भार है। नेटफिल्क्स पर रिलीज बायोपिक ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल’ से सुर्खियों में आई जाह्नवी कपूर की दो और फिल्में आ रही हैं। एक राजकुमार राव के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘रूही अफजा’ है और दूसरी करण जौहर की कॉमेडी फिल्म ‘दोस्ताना-2’ है। बाहरी बनाम भीतरी की जिस बहस ने बॉलीवुड को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, यदि यह जारी रही तो इन फिल्मों पर इसका असर पड़ सकता है।
अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ में अभिनय कर रहीं आलिया भट्ट भी बड़े पैमाने पर चलने वाले बहिष्कार अभियान का सामना कर रही हैं। ‘सड़क 2’ फिल्म के अलावा आलिया भट्ट के पास हिंदी सिनेमा की बहुत ज्यादा महंगी बजट वाली तीन फिल्में हैं– अयान मुखर्जी की विज्ञान फंतासी पर आधारित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर बायोपिक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और बाहुबली से प्रसिद्धि के आसमान पर पहुंचे एसएस राजमोली की फिल्म ‘आरआरआर’। फिल्म व्यापार की दुनिया को डर है कि यदि जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट की वर्तमान फिल्में भाई-भतीजावाद के खिलाफ चलने वाले देशव्यापी अभियान से प्रभावित होती हैं, तो उनकी भविष्य की फिल्मों को भी नुकसान होगा।
जाह्नवी कपूर सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं। वह हैरान-परेशान हैं। पर साफगोई से कहती हैं, “ सब कुछ आपके प्रयास और कड़ी मेहनत पर है जो आप अपने काम में लगाते हैं। यदि कोई लगातार मेहनत करता है, तो वह उसे पा लेगा जो वह पाना चाहता है। मैं अपने विशेषाधिकार से वाकिफ हूं। मैं अक्सर इसके लिए ग्लानि महसूस करती थी। लेकिन अपना स्थान बनाने के लिए मैं जो बेहतर कर सकती हूं, वह है कड़ी-से-कड़ी मेहनत।” लेखक, संपादक और निर्देशक अपूर्व असरानी पूरी तरह से जाह्नवी कपूर का समर्थन करते हुए कहते हैं कि उसे अपनी खुद की प्रतिभा के दम पर स्क्रीन पर दिखने का अधिकार है। अपूर्व का कहना है, “लोगों को यह पूरा अधिकार है कि वे किसी फिल्म को न देखें या एक कलाकार के प्रदर्शन की आलोचना करें। लेकिन किसी का नाम खराब करना, प्रतिबंध और बहिष्कार का आह्वान करना और फिल्म को देखने से पहले ही जाह्नवी कपूर के प्रदर्शन को धूल-धूसरित कर देना, यह उचित नहीं है।”
अपूर्व मानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को जिस तरह से बुली (डराने-धमकाने वाली हरकतें) किया गया था, वैसी ही हरकतें जाह्नवी कपूर के साथ की जा रही हैं। वह कहते हैं, “मैं इडस्ट्री के उन चंद लोगों में था जिन्होंने सुशांत को मौत की ओर ले जाने वाली धौंस-पट्टी का प्रेस में विरोध किया था। और अब यह देखना भी बहुत दुखद है कि जाह्नवी के साथ भी वैसा ही किया जा रहा है। आखिर में केवल बाहरी और भीतरी जैसे दो शब्द ही रह जाते हैं। वे अपने दिशाहीन क्रोध के जरिये क्या कर रहे हैं, एक मानवीय भावना को तहस-नहस कर रहे हैं। मैं उनसे संवेदना के साथ व्यवहार करने का अनुरोध करता हूं। ”आलिया भट्ट ने इस लेखक से कहा कि वह खामोश रहना ही पसंद करेंगी। उनकी बहन, अभिनेत्री और ‘सड़क 2’ की निर्माता पूजा भट्ट ने अरब न्यूज से बातचीत में टिप्पणी की, “करने वाले भी हैं और उसको न कहने वाले भी हैं... प्यार करने वाले भी हैं और नफरत करने वाले भी हैं... व्यक्ति को यह सला करना होता है कि वह किस श्रेणी में अपने आप को सहज पाता है और आगे बढ़ते हुए किस पर ध्यान केंद्रित करता है और किसकी बात मानता है। जब अपने को जीवित रखने के लिए एक मच्छर मुझे काटता है तो मैं इसे दिल पर नहीं लेती। योजनाबद्ध तरीके से गढ़ी गई आलोचना को लेकर भी मेरा यही विचार है।”
कवि, फिल्म इतिहासकार, फिल्म निर्माता और जाने-माने पत्रकार प्रीतीश नंदी मानते हैं कि दुनियाभर के मनोरंजन उद्योग में भाई-भतीजावाद प्रचलित है। लेकिन अन्य जगहों के मुकाबले बॉलीवुड में यह कुछ ज्यादा ही स्पष्ट है। वह कहते हैं, “बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद ज्यादा है और ऐसे लोग हैं जो इस परंपरा को जारी रखना चाहते हैं। जाहिर है, कि यह राजनीति और अन्य पेशों में भी विश्वभर में है। कैनेडीज और रोथ्सचिल्ड्स को जाहिर है कि प्रतिभाशाली किंतु साधारण लोगों के बजाय अपने नाम का अनुचित फायदा मिलेगा ही। हां, यह हॉलीवुड में भी होता है। क्या यह सही है? मैं ऐसा नहीं मानता।” वह मानते हैं कि भाई-भतीजावाद केवल फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों का ही जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है। वह कहते हैं, “जो भाई-भतीजावाद के रास्ते से नहीं आते हैं, वे भी भाई-भतीजावाद करते हैं क्योंकि यही चलन है। मीडिया इसमें भागीदार है। वे स्टार किड्स के पीछे भागते हैं। इंडस्ट्री के बच्चों पर बहुत ही कम उम्र से काफी फोकस किया जाता है और इस प्रचार का बड़ेहोने पर उन्हें अनुचित फायदा भी मिलता है।”
नंदी साथ ही यह भी स्वीकार करते हैं कि जो मनोरंजन उद्योग में पैदा नहीं होते, उनकी सफलता और स्टारडम को भाई-भतीजावाद बाधित नहीं करता। वह कहते हैं, “यह भी सच है कि जो बाहर से आए हैं, उन्होंने अपना स्थान बनाया है। लेकिन जिंदगी उनके लिए अधिक मश्किु ल होती है। लाइव स्टेज शो के दौरान उन्हें बुली किया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है। जो लोग इंडस्ट्री को नियंत्रित करते हैं और अपनी ताकत का फायदा उठाते हैं, जो पुरस्कारों को चुरा लेते हैं और सफलता तथा असफलता का धर्तूता के साथ इस्तेमाल करते हैं, वे बाहर से आने वालों को प्रताड़ित करते हैं और डराते-धमकाते हैं। यह दुखद हिस्सा है। यही कारण है कि मैं नाराजगी प्रकट करता हूं। यही कारण है कि मनोरंजन उद्योग में इतनी सारी आत्महत्याएं होती हैं।”(navjivan)
-
मौत से कुछ घंटे पहले सुशांत सिंह राजपूत ने खाना छोड़ दिया था, बस जूस ही लिया और ज्यादा वक्त अपने कमरे में ही बिताया. सूत्रों के मुताबिक ये सब चश्मदीदों ने सीबीआई को अपने शुरुआती बयानों में बताया.
14 जून को एक्टर के पॉश बांद्रा स्थित घर पर क्या हुआ, इस पर पूछताछ के लिए एजेंसी ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और एक्टर के स्टाफ में शामिल रहे नीरज, केशव और दीपेश सावंत को समन किया. क्रिएटिव डिजाइनर सिद्धार्थ की एक्टर के दोस्त के नाते फ्लैट में साथ ही रिहाइश थी. चारों को केस में अहम गवाह की तरह लिया जा रहा है. एक्टर के निजी हेल्पर नीरज से आठ दिन, सिद्धार्थ से सात दिन, हाउसकीपर दीपेश से पांच दिन और कुक केशव से चार दिन से अधिक समय से पूछताछ हो रही है. सीबीआई को शक है कि अगर सुशांत की हत्या हुई तो इन चार लोगों को इसकी जानकारी होगी और अगर इसे सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई है तो इनमें से कम से कम एक शख्स जरूर साजिश में शामिल रहा होगा और अगर ये खुदकुशी थी तो वे इसके कारण से अवगत हो सकते हैं. ये चारों 13-14 जून को वहां मौजूद थे जब सुशांत को मृत पाया गया. आज तक/इंडिया टुडे के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि सीबीआई को सुशांत की मौत से पहले के कुछ घंटों के बारे में क्या बताया गया.
ठंडा पानी मांगा
14 जून की सुबह, नीरज सुशांत के कुत्ते को घूमाने के लिए गया और 8 बजे लौटा. एक्टर ने अपने कमरे से निकल कर ठंडा पानी मांगा. जिसे नीरज ने दिया. सुशांत ने स्माइल के साथ कहा- क्या सब ठीक है? साथ ही पूछा कि क्या हॉल साफ हो गया? नीरज ने हां में जवाब दिया. इसके बाद सुशांत वापस कमरे में चले गए. नीरज के मुताबिक सुशांत का स्वभाव अच्छा था और परेशान होने के बावजूद अपना गुस्सा जाहिर नहीं होने देते थे.
सूत्रों के मुताबिक दीपेश ने जांचकर्ताओं को बताया कि 13 जून की रात को, सुशांत ने रात को खाना खाने से मना किया और सिर्फ एक मैंगो शेक के लिए कहा. दीपेश रात करीब 10.30 बजे सोने चला गया और 14 जून को सुबह करीब 5.30 बजे उठा. लगभग 6.30 बजे, वह सुशांत के कमरे में गया और डोर पर नॉक किया, जो खुला हुआ था.
दीपेश ने देखा कि सुशांत पहले से ही उठकर अपने बेड पर बैठे थे. दीपेश ने “गुड मॉर्निंग सर” कहा, जिसका एक्टर ने जवाब दिया. दीपेश ने पूछा कि क्या वो चाय और ब्रेकफास्ट लाए, लेकिन सुशांत ने मना कर दिया. दीपेश ने सीबीआई को बताया कि उसने कुछ भी असामान्य या अलग सा नहीं देखा. सुशांत अपने कमरे में अकेले थे, पंखा चल रहा था और खिड़कियों के कुछ पर्दे खुले थे. सुशांत के स्टाफ में दीपेश दिन में सबसे पहले जागने वाला शख्स है. नीरज और केशव दोनों सुबह 7 बजे के आसपास उठते हैं.
लंच का पूछा गया
नीरज ने बताया कि सुबह 9.30 बजे केशव जूस, नारियल पानी और केले लेकर सुशांत के रूम में गया. सुबह 10.30 बजे केशव सीढ़ियों से ऊपर सुशांत के कमरे में गया. केशव ये पूछने गया था कि एक्टर को किसी और चीज की जरूरत तो नहीं और साथ ही ये भी लंच में क्या बनाया जाए. लेकिन सुशांत ने कोई जवाब नहीं दिया. कमरा अंदर से बंद था.
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, केशव का सीबीआई को दिया बयान भी नीरज से मिलता है. केशव ने एजेंसी के जांचकर्ताओं को बताया,“मैंने सुबह 9-9.15 बजे सुशांत सर को अनार का जूस और नारियल पानी दिया. करीब 10-10.30 बजे मैं फिर से उनके कमरे में गया और पूछा कि लंच के लिए क्या बनाना है? उनका डोर बंद था जो असामान्य था. बाद में, मैंने सिद्धार्थ सर को सूचित किया कि सुशांत सर डोर नहीं खोल रहे हैं. सिद्धार्थ सर ने डोर खटखटाया और कहा कि यह अंदर से बंद है. सुशांत सर तभी डोर बंद करते थे जब रिया मैडम उनके साथ रहती थीं. लगभग 15 मिनट बाद, सिद्धार्थ सर ने फिर से डोर खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.”
सूत्रों के मुताबिक, नीरज ने भी सीबीआई को बताया कि सुशांत के लिए रूम में अकेला होने पर अंदर से डोर को बंद रखना असामान्य था. वो तभी ऐसा करते थे जब उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवती साथ होती थीं. केशव, दीपेश और सिद्धार्थ फिर सीढ़ियों से ऊपर गए और सुशांत के डोर पर नॉक करना शुरू किया. काफी देर तक खटखटाने पर भी अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं हुआ. इसके बाद दीपेश फिर नीचे गया और उसने नीरज को इस बारे में बताया. नीरज भी फिर ऊपर आ गया. सिद्धार्थ ने एक्टर से फोन पर भी कॉन्टेक्ट करने की कई बार कोशिश की लेकिन जवाब नहीं मिला.
चाबी बनाने वाले को बुलाया
नीरज ने सीबीआई को बताया कि उन्होंने फिर रूम की एक्स्ट्रा चाबी ढूंढना शुरू की. लेकिन वो नहीं मिली. सुशांत की बहन मीतू सिंह, जो कुछ दिनों के लिए एक्टर के साथ रह रही थीं, लेकिन वो उस वक्त घर से बाहर थीं. मीतू को सुशांत के रूम का डोर नहीं खुलने की बात बताई तो उन्होंने किसी तरह डोर खोलने के लिए कहा. साथ ही कहा कि वो जल्दी ही पहुंच रही हैं. सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ ने इसके बाद चाबी बनाने वाले को बुलाया.
दोपहर करीब 1.30 बजे चाबी बनाने वाला आया. उसने डोर खोलने के लिए नई चाबी बनाने की कोशिश की, लेकिन इसमें ज्यादा वक्त लग रहा था तो सिद्धार्थ ने उसे ताला तोड़ने के लिए कहा. दस मिनट ऐसा किए जाने में लगे. सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया, “मैंने दो बार डोर खटखटाने के बाद, सुशांत को फोन पर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की और जब कोई जवाब नहीं मिला, तो मैंने मीतू सिंह को फोन किया और इस बारे में बताया. मैं डोर खटखटाता रहा और तीनों स्टाफ मेरे आसपास थे. हम सभी ने कमरे की एक्स्ट्रा चाबी की तलाश की लेकिन किसी को वो नहीं मिली.”
सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ ने एजेंसी को बताया, “मैंने सैमुअल मिरांडा (सुशांत के मैनेजर) से भी फोन पर बात की और पूछा कि क्या उनके पास चाबी है. लेकिन सैमुअल ने मना किया. मैंने फिर से मीतू को फोन किया और यह तय किया गया कि चाबी बनाने वाले को बुलाया जाए. मैंने चाबी बनाने वाले का नंबर जानने के लिए बिल्डिंग सिक्योरिटी गार्ड राजू से बात की. मैंने गूगल किया और एक नंबर पाया. मैंने उसे फोन किया और उसने 2,000 रुपये मांगे. उसने आकर ताला तोड़ा. मैंने पेमेंट किया और वो तभी वहां से चला गया. मैंने उसे यह नहीं बताया कि यह एक्टर सुशांत का घर है.”
सुशांत के रूम में सबसे पहले जाने वाला शख्स सिद्धार्थ था. नीरज के मुताबिक वह कुछ देर बाद अंदर गया और सुशांत को गले में हरे रंग के कुर्ते के साथ छत के पंखे से लटका पाया. कुर्ता सुशांत का था.नीरज ने सीबीआई को बताया कि वो ये देख कर डर गया और रूम से बाहर आ गया.
मीतू को दी घटना की जानकारी
सिद्धार्थ ने मीतू को फोन किया और उन्हें घटना के बारे में बताया. फिर उसने नीरज को कपड़ा काटने के लिए चाकू लाने को कहा. नीरज ने ऐसा किया और सिद्धार्थ ने कुर्ता काटा. सुशांत का शव नीचे लाया गया. मीतू उसी वक्त कमरे में आईं और सदमे की वजह से चिल्लाईं. सिद्धार्थ ने सुशांत की छाती को पंप करने की कोशिश की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. सिद्धार्थ ने फिर पुलिस को जानकारी दी, जो कुछ देर में ही वहां पहुंच गई.
सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ ने जांचकर्ताओं को बताया, “मैंने और दीपेश ने रूम में प्रवेश किया. लाइट बंद थीं और पर्दे ढके हुए थे. मैंने लाइट स्विच ऑन किया और सुशांत को पंखे से लटका हुआ देखकर चौंक गया. मैंने मीतू को फोन किया और बताया. नीरज और केशव तब कमरे के बाहर थे.”
सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ ने कहा, “मैंने एम्बुलेंस के लिए 108 को फोन किया और डॉक्टर के लिए कहा. मैंने उन्हें बताया कि मरीज का नाम सुशांत सिंह राजपूत है. मुझे मीतू का फोन आया और उन्होंने अपने पति से बात कराई, जिन्होंने मुझसे कहा कि मैं बॉडी को नीचे ले जाऊं और यह देखूं कि सुशांत की नब्ज चल रही है या नहीं. मैंने चाकू मांगा और उस कपड़े को काट दिया, जिससे सुशांत लटका हुआ था. मीतू ने कमरे में तभी प्रवेश किया और कहा, “गुलशन, तूने ये क्या किया, बाबू?” ’मैंने सुशांत की सांस लाने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. बाद में पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची.”
रिया से पूछताछ
इस बीच, सीबीआई लगातार दूसरे दिन भी रिया से पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार, 28 अगस्त को रिया से 10 घंटे पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी सुशांत के मानसिक स्वास्थ्य, फाइनेंस, और ड्रग्स लेने के आरोपों पर रिया से पूछताछ कर रही है. शनिवार को सीबीआई ने रिया को सिक्योरिटी एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने के लिए मुंबई पुलिस को भी लिखा. CBI ने मुंबई पुलिस को लिखे अपने पत्र में कहा कि पूछताछ के लिए DRDO के गेस्ट हाउस में आने के दौरान रिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया के लगातार रिया का पीछा करने की वजह से सिक्योरिटी जरूरी समझी गई. अब रिया के अपने सांताक्रूज स्थित घर से सीबीआई दफ्तर आने जाने के दौरान मुंबई पुलिस साथ रहेगी. शुक्रवार रात, पूछताछ खत्म होने के बाद, रिया और उसका भाई शोविक सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए क्योंकि मीडिया उनका पीछा कर रहा था. एक दिन पहले, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी इसी के लिए सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए थे.
-
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि 'वे सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थीं.'
न्यूज़ चैनल 'आज तक' को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने सुशांत सिंह के डिप्रेशन और उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार, मीडिया और सोशल मीडिया की तरफ़ से रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाये जा रहे हैं.
उनपर सुशांत के पैसों का इस्तेमाल करने के भी आरोप लग रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे उन्हें यूरोप की ट्रिप पर सुशांत की बीमारी का पता चला और इस ट्रिप का ख़र्च किसने उठाया था.
'तीन दिन कमरे से नहीं निकले सुशांत'
इस इंटरव्यू में रिया ने बताया कि “यूरोप की ट्रिप पर जाने वाले दिन सुशांत ने सबको बताया कि उन्हें हवाई यात्रा करने में डर लगता है और उसके लिए वो एक दवाई लेते हैं जिसका नाम है मोडाफ़िनिल. उनके पास वो दवाई हमेशा रहती थी और फ़्लाइट पर जाने से पहले उन्होंने ख़ुद ही वो दवाई ले ली.”
“पहले हम पेरिस पहुँचे लेकिन तीन दिनों तक सुशांत अपने कमरे से नहीं निकले, जबकि वो यूरोप की ट्रिप पर आने से पहले बहुत ज़्यादा एक्साइटेड थे कि हम लोग बाहर जाएंगे ताकि वहाँ उन्हें कोई ना पहचाने और अपने असली स्वभाव में रह सकें, लेकिन वहाँ जाकर वो कमरे से नहीं निकले.”
रिया ने बताया कि सुशांत स्विटज़रलैंड में बहुत ख़ुश और एनर्जी में थे. लेकिन इटली में वो फिर उसी तरह व्यवहार करने लगे.
इटली में दोनों एक गॉथिक होटल में ठहरे थे जहाँ के कमरे की तस्वीरें देखकर रिया को डर लग रहा था, लेकिन सुशांत ने वहीं रुकने का फ़ैसला किया. इसके बाद सुशांत को वहाँ नींद नहीं आई और वो डर रहे थे, लेकिन फिर भी जाने को तैयार नहीं थे.
इसके बाद जब रिया ने ज़ोर देकर पूछा तो सुशांत ने बताया कि 'उन्हें डिप्रेशन था.'
रिया बताती हैं, “सुशांत ने कहा कि 2013 में उनके साथ डिप्रेशन की समस्या हुई थी. वो एक मनोवैज्ञानिक को मिले थे जिनका नाम शायद हरेश शेट्टी है. उन्होंने ही सुशांत को मोडाफ़िनिल दवाई दी थी. उन्होंने बताया कि 2013 के बाद वो ठीक हो गए थे. बीच में उन्हें 'एंग्ज़ाइटी अटैक' होते थे. पर अब वो और ज़्यादा बैचेनी और डिप्रेशन महसूस कर रहे हैं, इसलिए हमें ट्रिप बीच में ही छोड़नी पड़ी.”
भाई का ट्रिप पर आना
इस ट्रिप पर हुए ख़र्च और रिया चक्रवर्ती के छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती के वहाँ पहुँचने को लेकर भी रिया पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
रिया ने बताया कि 'उनके भाई और सुशांत को बीच बहुत अच्छा रिश्ता था, इसलिए सुशांत ने ही शोविक को ज़ोर देकर इटली बुलाया था. हालांकि शोविक के कैट के पेपर थे और वो वहाँ नहीं आना चाहता था.' रिया ने बताया कि उनसे पास इस बारे में सुशांत के भेजे मेसेज भी हैं.
तीनों की कंपनी
इस साक्षात्कार में रिया ने सुशांत, शोविक और अपनी एक कंपनी के बारे में भी बताया.
ये कंपनी सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इसमें तीनों ने अपनी-अपनी तरफ से 33 हज़ार रुपये लगाये थे. रिया के अनुसार, उन्होंने अपने भाई के पैसे ख़ुद दिये थे.
रिया ने बताया, “शोविक और सुशांत के बीच भी काफ़ी अच्छे संबंध थे. कभी-कभी हम मज़ाक भी करते कि शोविक ही मेरी सौतन है. मुझे क्या पता था कि इतनी सारी मुसीबतें सामने आकर खड़ी हो जाएंगी, उस वक़्त पता नहीं कहाँ थे.”
“शोविक, सुशांत और मैंने ट्रिप से कुछ समय पहले ही एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम था रिएलिटिक्स (Rhealityx). इसका मतलब ये होगा कि सुशांत मुझे थोड़ा पसंद ही करता होगा जो उसने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की कंपनी को मेरे नाम के साथ जोड़ा. शायद आगे चलकर मुझ पर दबाव डालने के आरोप लग जाएं. इस कंपनी में हमारे 33 हज़ार रुपये के अलावा कोई और ट्रांज़ेक्शन नहीं हुआ.
‘मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थी’
रिया चक्रवर्ती का यह भी कहना है कि यूरोप की ट्रिप रिया की शूटिंग के काम की वजह से बनी थी जिसे सुशांत ने इतनी लंबी ट्रिप बनाया.
उन्होंने कहा, “पैरिस में मेरा एक शूट था, एक फ़ैशन शो था. मेरी वहाँ की टिकट और होटल की बुकिंग कंपनी ने करवाई थी. लेकिन सुशांत ने सोचा कि हमें इसे एक यूरोप ट्रिप बनाना चाहिए. उन्होंने मेरे टिकट कैंसल कर दिये और हमारे टिकट बुक कराये. पूरी ट्रिप में उन्होंने होटल के लिए पैसे दिये, वो ये करना चाहता था. बल्कि मुझे ये समस्या थी कि वो कितना ज़्यादा ख़र्च कर रहा है. मुझे लगा कि बहुत ज़्यादा लंबा ट्रिप है, बहुत ज़्यादा पैसे ख़र्च हो रहे हैं. लेकिन, वो ऐसे ही जीता था, इसी तरह दिल खोलकर ख़र्च करता था.”
रिया के मुताबिक़, सुशांत सिंह राजपूत पहले भी छह दोस्तों के साथ थाइलैंड की ट्रिप पर प्राइवेट जेट लेकर जा चुके थे, जहाँ उन्होंने 70 लाख रुपये ख़र्च किये.
रिया कहती हैं, “सुशांत ऐसे ही एक स्टार की तरह जीते थे. यही उनका लाइफ़स्टाइल था और इसे लेकर कोई कैसे सवाल उठा सकता है. क्या वो कहेंगे कि उन लड़कों ने भी सुशांत पर दबाव डाला था? मैं सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर नहीं रह रही थी, हम एक कपल की तरह रह रहे थे.”
सुशांत सिंह की मौत के मामले में फ़िलहाल सीबीआई जाँच चल रही है. इस मामलें में रिया समेत सुशांत सिंह के परिवार और अन्य परिचितों से पूछताछ की गई है.(bbc)
-
मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड प्रोडक्शन पावरहाउस यशराज फिल्म्स अपने बैनर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर संग्रहालय बनाने की तैयारी में है।यशराज फिल्म्स(वाईआरएफ) के 50वीं सालगिरह का जश्न 27 सितंबर को दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की 88वीं जयंती पर मनाया जाएगा। इस संग्रहालय का अनावरण वाईआरएफ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा करेंगे।व्यवसाय के एक सूत्र ने कहा, "आदि वर्तमान में वाईआरएफ प्रोजेक्ट 50 के ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से वाईआरएफ संग्रहालय का अनावरण करने की बहुत बड़ी योजना है। यह आम जनता को वाईआरएफ की विरासत को जानने का मौका देगा।"संग्रहालय के काम शुरू होने में कुछ समय लगने की बात करते हुए सूत्र ने कहा, "वाईआरएफ के समृद्ध इतिहास को देखते हुए प्रतिष्ठित स्टूडियो ने भारतीय दर्शकों को जो यादगार फिल्में दी हैं और जिस तरह उनकी फिल्मों ने भारत की पॉप-संस्कृति को आकार दिया है, ऐसे में कोई भी कल्पना कर सकता है कि वाईआरएफ संग्रहालय वास्तव में हिंदी फिल्म के इतिहास के कितने खास पलों को परिभाषित करेगा।"सूत्र ने आगे कहा, "इसे लेकर जल्द ही घोषणा होने जा रही है, क्योंकि आदि का वाईआरएफ संग्रहालय बनाने का सपना रहा है, हालांकि संग्रहालय बनाने में कुछ समय लगेगा।"
-
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों की एक बड़ी खुशखबरी दी है। विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है, तब हम तीन होंगे। आने वाला है जनवरी 2021 में। विराट ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम में ये खबर पोस्ट की है।
विराट के इस ट्वीट से साफ हो गया है कि अभिनेत्री अनुष्का और विराट के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। कोहली ने अपनी पोस्ट में इसकी तारीख भी बता दी है जनवरी 2011।
अनुष्का और विराट की शादी 11 नवंबर 2017 में हुई थी। इससे पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
फिलहाल विराट अगले महीने से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए यूएई में हैं। विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं और 19 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें सीजन के लिए टीम के साथ यूएई गए हुए हैं। अब ये स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ अनुष्का है या नहीं। वहीं अनुष्का का अपना प्रोडक्शन हाउस है और वे फिल्मों में भी सक्रिय हैं। -
मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई अब मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी के सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) द्वारा की जाने वाली इस जांच में सुशांत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर व्हाट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत को भी शामिल किया जाएगा। सीबीआई अभिनेता के मिजाज, व्यवहार के पैटर्न और यहां तक कि व्यक्तिगत पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी जांच करेगी, ताकि सुशांत की मृत्यु के दिनों में उनकी मानसिक स्थिति का एक समग्र चित्र बनाया जा सके। सूत्रों ने बताया कि यह दिमाग के पोस्टमार्टम करने जैसा होगा। ऐसा केवल तीसरी बार होगा जब इस तरह की एक जटिल जांच पद्धति का प्रयोग किया जाएगा। इससे पहले, सुनंदा पुष्कर मामले में और दो साल पहले दिल्ली में हुए बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में इस तरह की जांच की गई थी।
वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की चार सदस्यीय फोरेंसिक टीम, राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करेगी। सीबीआई की एक विशेष टीम ने पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले की जांच का जिम्मा मिलने के बाद शुक्रवार से मुंबई में जांच शुरू की। रविवार को इस मामले में दो मुख्य गवाह, सुशांत के स्टाफ सदस्य और उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने पूछताछ की। स्टाफ सदस्य को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया। इससे पहले, स्टाफ सदस्य और पिठानी को सीएफएसएल की टीम द्वारा सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर ले जाया गया, जहां टीम ने उनकी मृत्यु के सीन को फिर से तैयार किया।
-
मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का नया सोशल मीडिया पोस्ट महिला सशक्तीकरण के बारे में है। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने रेड कलर की लिपिस्टिक लगाकर अपने मेकअप को पूरा किया है।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "हर सफल महिला के पीछे अन्य सफल महिलाओं की जमात होती है, जिनकी बैक होती है। उन सभी महिलाओं का धन्यवाद।"
बिपाशा थ्रिलर वेब सीरीज 'डेंजरस' में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगी, फिल्म में सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा ने भी अभिनय किया है।
-
-हैप्पी बर्थडे रणदीप हुड्डा
मुंबई। आज बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री के उन सितारों में से एक हैं जो कि आउटसाइडर होने के बाद भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। रणदीप हुड्डा के पिता रणबीर हुड्डा डॉक्टर हैं और मां आशा हुड्डा एक जानी-मानी सोशल वर्कर हैं। रणदीप हुड्डा का बचपन उमके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। बचपन में ही रणदीप हुड्डा के माता पिता अलग हो गए थे। जिसकी वजह से उनको बार्डिंग स्कूल में रह कर पढ़ाई करनी पड़ गई थी। स्कूल के दिनों में रणदीप हुड्डा को लोग डॉन बुलाया करते थे।
परिवार रणदीप हुड्डा को एक डॉक्टर बनाना चाहता था, लेकिन उन्होंने अपनी राह खुद चुनी। पढ़ाई खत्म करने के बाद रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर एमबीए की पढ़ाई की। ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर रहने के लिए रणदीप हुड्डा ने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने जैसे कई छोटे-छोटे काम भी किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद रणदीप हुड्डा ने जॉब के साथ साथ थिएटर में भी काम करना शुरु कर दिया था। एक प्ले के दौरान मीरा नायर की नजर रणदीप हुड्डा पर पड़ी जिन्होंने उनको ऑडिशन देने का सुझाव दिया। जिसके बाद रणदीप हुड्डा ने फिल्म मॉनसून वेडिंग के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारी।
फिल्म सबरजीत के लिए रणदीप हुड्डा ने 25 दिनों में 18 किलो वजन कम कर डाला था। उमंग कुमार की इस फिल्म में जान डालने के लिए रणदीप हुड्डा ने कार्बोहाइड्रेट खाना बंद कर दिया था। इसके अलावा रणदीप हुड्डा ने वजन कम करने के लिए जमकर घुड़सवारी भी की थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा का लुक देखकर लोगों के होश उड़ गए थे।
रणदीप हुड्डा एक्टिंग के अलावा अपनी घुड़सवारी के लिए जाने जाते हैं। रणदीप हुड्डा राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में कई पदक भी जीत चुके हैं। अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर भी रणदीप चर्चा में रहे हैं। -
नई दिल्ली, 19 अगस्त। देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अपना फैसला सुना दिया है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दे दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को ही सौंपी जाएगी। सुशांत के लिए लगातार सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे उनके फैन्स और परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का बेसब्री से इंतजार था और इस फैसले से उनमें न्याय को लेकर एक उम्मीद जगी है। कोर्ट की पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दी थीं, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरे देश को इंतजार था और कोर्ट के इस फैसले से लोगों में खुशी नजर आ रही है।
कोर्ट ने इस सुनवाई में 35 पन्नों का जजमेंट दिया है और पटना कोर्ट की एफआईआर को स्ष्ट ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। पटना कोर्ट की एफआईआर को कोर्ट ने सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। कोर्ट ने माना है कि मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की। कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में जांच नहीं की है, बल्कि इस मामले में बस इन्क्वायरी की। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो सीबीआई देखेगी।
इस फैसले के आते ही सुशांत की बहन श्वेता कार्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच। (navbharattimes.indiatimes.com)
-
हाल में तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से भेंटकर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के बाद अब विश्व हिंदू परिषद ने भी इस भेंट पर सवाल उठाए हैं। वीएचपी ने आमिर को निशाने पर लेते हुए कहा, “आजकल कुछ अभिनेताओं का भारत विरोधियों से प्यार ज्यादा ही बढ़ने लगा है। तुर्की की प्रथम महिला से मिलकर एक भारतीय अभिनेता का फूला नहीं समाना बहुत कुछ संकेत देता है।”
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने बयान में कहा, “जिन अभिनेताओं को भारतीय दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया, वही आज भारत विरोधी तुर्की की प्रथम महिला से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इससे देश की जनभावनाएं आहत हुई हैं। अब तो आमिर खान के बारे में सोचना ही पड़ेगा।”
वीएचपी प्रवक्ता ने कहा, “देश के कुछ नेता और अभिनेता ऐसी हरकतें समय-समय पर करते रहे हैं, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं। कुछ समय पहले दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रहते हुए जफरुल इस्लाम ने कट्टरपंथी मुस्लिम देशों का नाम लेते हुए भारत को धमकाने वाली पोस्ट लिखी थी, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से राम मंदिर को लेकर विवादित ट्वीट करते हुए तुर्की की हागिया सोफिया का उदाहरण दिया था।”
वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने आगे कहा, “अब अभिनेता आमिर खान ने फिल्म प्रमोशन के लिए भारत विरोधी तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात को प्राथमिकता देकर निंदनीय कार्य किया है। लेकिन भारत के दर्शक सब समझते हैं। ऐसे फिल्म अभिनेताओं के बारे में अब देशवासियों को सोचना पड़ेगा।"बता दें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की गए अभिनेता आमिर खान ने वहां के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमिने एर्दोगन से भेंट की थी। जैसे ही तुर्की की प्रथम महिला ने आमिर खान के साथ मुलाकात वाली तस्वीरें बीते 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर जारी कीं, तो उसे लेकर कट्टर हिंदुवादियों ने विवाद खड़ा कर दिया।
सोशल मीडिया पर आमिर पर जूझ पड़े इन कट्टरपंथियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तुर्की ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारतीय फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के दावे का समर्थन किया, उस तुर्की की प्रथम महिला से देश के अभिनेता ने क्यों मुलाकात की?" सोशल मीडिया पर उठते सवालों के बीच अब विश्व हिंदू परिषद ने भी बयान जारी कर अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधा है।(NAVJIVAN)
-
अदनान सामी को हम सभी उनके पुराने दिनों के गीत, थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे, से जानते हैं। इस हिट गीत ने अदनान सामी को बहुत लोकप्रिय बना दिया और उनके लिए कई नए दरवाजे भी खोल दिए। वे 230 किलो वजन वाले बी-टाउन में चले गए थे, काफी मोटे और अस्वस्थ भी हो गए थे। बॉडी शेमिंग का होना अच्छा नहीं है, क्योंकि इसका मतलब यह है कि आप बेहद अस्वस्थ हैं। इसके कारण आपका वजन और आकार आपको मधुमेह, रक्तचाप जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर करता है।
पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त होना कोई अच्छी बात नहीं है। कई साल बीमार होने के कारण अदनान सामी ने अपना सबक सीखा। जब वह बीमार पड़ गए थे और उनके पास जीवित रहने के लिए, वजन कम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसी तरह से अदनान के वजन कम करने का सफर शुरू हुआ। भले ही ऐसी अफवाहें उड़ीं कि उन्होंने लिपोसक्शन सर्जरी करवाई है, अदनान ने सभी आरोपों का खंडन किया है। साथ ही ये बताया है, कि लिपोसक्शन किसी व्यक्ति के शरीर से इतनी अधिक मात्रा में फैट को कम नहीं कर सकता है। उनके शरीर में फैट की ज्यादा मात्रा थी और उनकी परिवर्तन यात्रा बहुत मुश्किल रही है, जो उन्हें हम सभी के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा बनाती है। यदि आप उसके जैसे अपने शरीर को बदलने की उम्मीद कर रहे हैं, तो यहां हम आपको अदनान सामी के वजन घटाने वाले सीक्रेट्स बता रहे हैं।
वर्कआउट रूटीन
अपने वजन और आकार के साथ, उनके लिए जिम जाना जोखिम भरा था। इससे उनके शरीर में खिंचाव आ सकता था, और दिल का दौरा भी पड़ सकता था। उन्होंने कुछ हल्के व्यायामों, जैसे ट्रेडमिल पर चलना और कार्डियो व्यायाम के साथ अपनी यात्रा शुरू की। वह अपने वर्कआउट रूटीन के साथ बने रहे, अनुशासित रहे और अपना ध्यान जिम पर फोकस किया। केवल कड़ी मेहनत करने के कारण ही उन्हें वजन घटाने में मदद मिली। जिम में सभी को पसीना आने के परिणाम सामने आए हैं। उन्हें फैट को पसीने के रूप में बहाने में मदद मिली और इसने उन्हें ज्यादा एनर्जेटिक बना दिया। लेकिन सबसे जरूरी बात, यह सरासर इच्छाशक्ति थी, जिसने अदनान को वजन कम करने में मदद की।
अदनान ने एक विशेषज्ञ से सलाह ली। अपने आहार पर ध्यान देना शुरू किया, जो वजन घटाने और फिटनेस का एक जरूरी हिस्सा रहा है। अदनान को एक भावनात्मक भक्षक के रूप में जाना जाता था, जिसका अर्थ था कि वह आराम और स्वाद के लिए फैट वाले भोजन की ओर चले गए। उनके आहार में बहुत सारे काब्र्स, चीनी और फैट भी शामिल थे। उनके पोषण विशेषज्ञ ने उन्हें कम-कैलोरी वाले खाने के स्वस्थ आहार पर रखा। अससे उन्हें अस्वस्थ आहार को बाहर निकालने में मदद मिली। उन्हें अपने आहार से चीनी भी हटानी पड़ी। एक स्वस्थ प्रोटीन आहार का सेवन करना पड़ा और उनकी जंक फूड खाने की आदतों को भी बदलना पड़ा।
इस तरह अदनान नेे मात्र 11 माह में बिना सर्जरी के 165 किलो अपना वजन कम किया। इस बारे में अदनान कहते है, मैंने 165 किलो वजऩ कम किया है। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि मैंने ये वजन डॉक्टर्स और मेडिकल प्रोसेस से हासिल किया है और उससे भी कमाल की बात तो ये है कि कई डॉक्टर्स जिन्हें मैं जानता भी नहीं इस बात का क्रेडिट लेने लगे हैं और उनमे से कुछ तो इसका विज्ञापन भी देने लगे।
अपने मोटापा कम करने पर अदनान ने बताया कि मैने एक हाई प्रोटीन डाइट को फालो किया है। उसमें मैं हर तरह की प्रोटीन खा सकता है। बस शर्त थी कि वह ऑयली न हो। अदनान रोजाना वर्कआउट नहीं करते हैं। लेकिन वह नियमित रुप से ट्रेडमिल और रेगुलर वॉक करते है। इसके साथ-साथ कबी-कभी वो कार्डियो में करते हैं।
दिन की शुरुआत बिना शुगर की चाय के साथ करते है। इसके बाद लंच में मौसमी सब्जियों का सलाद और डिनर में केवल दाल खाते हंै। इसके साथ ही वह चावल, ब्रेड और ऑयली चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करते है।ं इसके अलावा वह पॉपकॉर्न बिना बटर का, तंदूरी मछली और उबली हुई दाल, ऐसी रेसिपी जिनमें ऑयल का यूज न किया गया हो, शुगर फ्री ड्रिंक्स। इसके अलावा एल्कोहाल से कोसो दूर रहते हैं। -
कहते हैं कि गोपालदास नीरज जब सार्वजनिक मंचों पर कविता पाठ किया करते थे तो युवाओं के दिल की धड़कनें तेज हो जाती थीं. आज जो हमारी मां हैं मौसी हैं, वे उन दिनों को याद करके खिल उठती हैं जब उनके कॉलेज के मुक्ताकाश मंच पर गोपालदास नीरज अपनी अलहदा अदा में गीत और कविताएं सुनाया करते थे. यह उन दिनों की बात है जब उनके बाल सफेद नहीं हुए थे और वे अपनी मशहूरियत के शिखर पर थे. वे ‘फूलों के रंग से, दिल की कलम से’ जैसे अपने फिल्मी गीत कविता की रवानगी में सुनाते थे और ‘कारवां गुजर गया’ जैसी अपनी कविताएं गीतों की तरह स्वरबद्ध करके महफिलें लूटा करते थे.
आधुनिक दौर की शेरो-शायरी की दुनिया में ऐसे कई कवि और शायर हुए हैं जिन्होंने सार्वजनिक मंचों पर अपनी शायरी अपनी कविता सुनाने के तरीके से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. किसी कवि या शायर का लिखा हुआ पढ़ना और उसका पढ़ा हुआ सुनना अलग-अलग असर रखते हैं. गुलजार अपनी नज्में सुना दें तो उनकी इमेजरी में चार-चांद लग जाते हैं और मुनव्वर राणा किसी मुशायरे में मां से जुड़ी अपनी किसी गजल में भावुकता भर दें तो वह गजल हमारे जेहन में उस आवाज के साथ सालों-साल जिंदा रह जाती है.
-
नई दिल्ली. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत मामले में दूसरे दिन ईडी (ED) की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) कई बार रोने की और बेहद भावुक होकर जवाब देने की कोशिश कर रही थी. लेकिन ईडी की टीम रील लाइफ नहीं बल्कि रियल लाइफ वाले अधिकारी के जैसे बेहद प्रोफेशनल तरीके से पूछताछ करती रही है. जानकारों सूत्रों का कहना है कि कई घंटों की पूछताछ में रिया जब किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाती थी तब वो भावुक होने की कोशिश कर रही थी.
केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement directorate) ने सोमवार 10 अगस्त को दूसरी बार पूछताछ के लिए सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बुलाया था. इसके साथ ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनकी री मैनेजर श्रुती मोदी, चार्टेड एकाउंटेंट रितेश शाह और उनके छोटे भाई शौभिक चक्रवर्ती से मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ की गई. रिया चक्रवर्ती, उसके भाई और पिता से करीब 11 घंटों की पूछताछ हुई है. पूछताछ के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है जिसको आधार बनाते हुए आगे भी पूछताछ की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक रिया और इंद्रजीत दोनों ही पूछताछ के दौरान कई बार भावुक होने की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों ने बताया कि रिया और इंद्रजीत से विभिन्न सवाल पूछे गए थे.
रिया के पिता, भाई और कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.रिया के पिता, भाई और कई लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
सवाल- 1. आप कैसी हैं? कोई परेशानी तो नहीं है?
इसका जवाब रिया चक्रवर्ती ने मुस्कुराते हुए और अपना सर हिलाकर नहीं में जवाब दिया.सवाल- 2. आपका और सुशांत के बीच कंपनी बनाने के मसले पर जो समझौता हुआ था, क्या आपने वो समझौता वाले पेपर्स लाई हैं तो कृप्या वो मुझे प्रदान करें ?
सवाल-3. आप जो भी पैसे कमाते हैं या जो भी प्रोपर्टी/कंपनी अपने नाम से और अपने भाई के नाम से बना रही थी तो क्या इस मामले की जानकारी आपके पिता या अन्य परिवार के सदस्यों को थी या नहीं ?
सवाल-4. हरियाणा के गुड़गांव में स्थित सुशांत की कंपनी इनसेंई वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में क्या सुशांत आपको कुछ बताया था की नहीं? क्या आप इस कंपनी से जुड़े सदस्य सौरभ मिश्रा और वरूण माथुर को जानती हैं?
सवाल-5. ऐसी क्या वजह थी आप अपने मित्र सुशांत को छोड़कर 8 जून को चली गई थी?
सवाल-6. सुशांत की मौत से पहले या उसके बाद में क्या आप मुंबई पुलिस के कर्मचारी या अधिकारियों के संपर्क में भी थी? वो अधिकारी कौन थे और संपर्क में बने रहने की क्या वजह थी?
सवाल-7. सिद्धार्थ पिठानी के साथ आपके रिश्ते कैसे हैं?
सवाल-8. आपको क्या लगता है सुशांत ने आत्महत्या की वजह क्या हो सकती है ?
सवाल-9. सुशांत के परिजनों के आरोप के मुताबिक, सुशांत से जुड़े क्या कोई मेडिकल जांच या दस्तावेज की कॉपी सहित उसके घर से कोई कंप्यूटर या हार्ड ड्राइव आप अपने साथ लेकर गई हैं या नहीं?
सवाल-10. सुशांत की मौत की वजह कौन हो सकता है? क्या उसकी मौत से किसी उसके जानकार या परिजन को फायदा हो सकता है?
सवाल-11. जब आप सुशांत को छोड़कर गई थी तब क्या कभी आपने कोई संपर्क करने की कोशिश की थी या सुशांत ने कोशिश की थी क्या?
केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज किया.केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.
सवाल-12. आपके मुताबिक सुशांत का अपने बहन, बहनोई और उसके पिता के साथ कैसा रिश्ता था?
सवाल-13. क्या आपका या आपके परिवार के किसी भी सदस्य का विदेश में कोई बैंक एकाउंट या संपत्ति है?
सवाल-14. आपको क्या लगता है बॉलीवुड के किसी फिल्मी कलाकार, डायरेक्टर या अन्य का उसके साथ कोई बदला लेने जैसी कोई बात रही हो या दुश्मनी भी थी क्या?
सवाल-15. आप और आपके परिवार के कई सदस्य अक्सर उसके यहां रहते थे, तो ये क्या आप लोगों की मर्जी थी या सुशांत ऐसा चाहता था?
सवाल-16. सुशांत और उसके बैंक एकाउंट या नकदी द्वारा अक्सर आपके ऊपर अक्सर लाखों रूपये खर्च करना या आपके भाई को लाखों रुपये देने का जो मामला सामने आ रहा है. क्या ये सुशांत की मर्जी से होता था या आप खुद अपनी मर्जी से करती थीं?
सवाल-17. आपके नाम से पैसों का लेनदेन, कंपनी खरीदने और उसमें हिस्सेदारी जैसे मसले पर आपकी अनुमती होती थी या ये सुशांत अपने मर्जी से करता था?
सवाल-18. आपका चार्टेड एकाउंटेंट क्या आपसे सलाह लेने के बाद ही कोई वित्तीय लेनदेन या निवेश जैसे फैसले लेता है या उसको आपकी मौन स्वीकृति होती है?
सवाल-19. सुशांत के घर से जाने के वक्त आप अपने साथ क्या-क्या सामान लेकर गई थीं?
सवाल-20. सुशांत के घर परिवार में और उसकी कंपनी और मैनेजर से कैसे रिश्ते रहे हैं आपके?
सवाल-21. आपके मुताबिक ऐसा क्यों लग रहा है की कोई आपको इस मामले में फंसाना चाह रहा है? इसकी कोई वजह ?
इस तरह के कई सवाल ईडी के द्वारा रिया चक्रवर्ती से दूसरे दिन पूछे गए हैं. ईडी के सूत्रों की अगर मानें तो ईडी अभी भी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौभिक, चार्टेड एकाउंटेंट के जवाब से खुश और सहमत नहीं है. लिहाजा जल्द ही फिर से पूछताछ के लिए उन लोंगों को बुला सकती है.(news18)
-
मुंबई, 7 अगस्त। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को समन भेजा था। इसी सिलसिले में मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है। रिया के साथ उनके भाई और पिता भी मौजूद हैं। ईडी दफ्तर में मौजूद हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है। उनसे श्वष्ठ की पूछताछ 5-6 घंटे तक चल सकती है। ईडी रिया से तीखे सवाल पूछ सकती है. रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं।
इस जांच करने वाली टीम को खुद ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत के मॉनिटर कर रहे हैं। इस मामले से जुड़ी हर महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में दिल्ली स्थित ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा को जानकारी दे रहे हैं, जो भी निर्देश मिलता है उसी के मुताबिक जांच की जा रही है। (hindi.news18.com)
-
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड के सिने कर्मचारियों की मदद करने के लिए एक नया कदम उठाया है। 'खतरों के खिलाड़ी' की भी मेजबानी करने वाले इस फिल्मकार ने इस रियलिटी टीवी शो के वर्तमान में प्रसारित हो विशेष संस्करणों से मिले पारिश्रमिक का एक हिस्सा जूनियर कलाकारों, बैकग्राउंड डांसर्स, स्टंटमैन, लाइटमैन और श्रमिकों की मदद के लिए देने का फैसाला किया है। इस पैसे को इन लोगों के खातों में सीधे भेजा जाएगा है।
बता दें कि रविवार से ही उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' नाम से विशेष संस्करण की शूटिंग शुरू की थी।
विदेशों में फिल्माए गए पिछले सीजन की बनिस्बत इस सीजन की पूरी शूटिंग मुंबई में ही की जाएगी। इस सीजन में पिछले सीजन के चैंपियन भी एक्शन करते नजर आएंगे।
इंडिया एडिशन के प्रतियोगियों में करण वाही, रिथविक धनजानी, हर्ष लिम्बाचिया, रश्मि देसाई, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, ऐली गोनी और जय भानुशाली शामिल हैं। यह सीजन 1 अगस्त से प्रसारित हो रहा है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की शुरूआत के वक्त शेट्टी ने एफडब्ल्यूआईसीई और लॉकडाउन के कारण घर पर बैठे फोटोग्राफरों को भी मदद दी थी।
-
अमिताभ ने आज सुबह एक तस्वीर के साथ अपना एक सपना पोस्ट किया है-
धरती से उखाड़ कर, स्वछ बुलबुले में सँवारकर,
इक छोटी सी कुटिया बनाना, कब मना है,
है अँधेरी रात पर दीया जलाना कब मना है
-
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)| अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को लगता है कि भविष्य में ओटीटी प्लेटफॉर्म सिर्फ थिएटर देखने के अनुभव को बदल सकते हैं।
शाह ने आईएएनएस से कहा, "मुझे डर है कि ऐसा होगा। वह दिन बहुत दूर नहीं है कि जब नियमित रूप से फिल्में दूरदर्शन पर दिखाई जाने लगीं। महेश भट्ट की फिल्मों में से एक 'जनम' का प्रीमियर टेलीविजन पर हुआ था। ऐसा करने वाला वह पहला था और उसके बाद कई फिल्मों का प्रीमियर हुआ। यह कल्पना करना मूर्खता है कि मूवी पैलेस हमेशा के लिए चले जाएंगे। हर एक को इस संभावना के साथ जीना होगा कि वे एक दिन नहीं रहेंगे।"
ओटीटी प्लेटफॉर्म के लाभ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "ओटीटी के लिए बहुत अच्छा कंटेन्ट लिखा जा रहा है। बहुत सारे उपन्यासों के आइडिया को लेकर कोशिश की जा रही है क्योंकि वहां हमारे सिर पर बैठे सेंसर का बोझ नहीं है। हालांकि ऐसा बहुत दिन तक नहीं रहेगा। मुझे यकीन है कि सेंसर वहां भी जल्दी या कुछ समय बाद आने वाले हैं। दूसरी बात यह है कि वहां यह दबाव नहीं है निर्माता ने जो कहा है उसे शामिल करें या नहीं या इस अभिनेता या गाने या लड़ाई के सीन को शामिल करें। ये सभी निर्थक सुझाव प्रोड्यूसर्स और वितरकों की ओर से आते हैं। ओटीटी पर फिल्म निर्माताओं को इन सब दबावों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। लिहाजा ओटीटी प्लेटफार्मों पर बहुत सारे दिलचस्प काम हो रहे हैं। युवा लोग फिल्में बना रहे हैं, उनमें से कुछ तो काफी शानदार हैं! मैंने तीन या चार (लघु फिल्में) की हैं, और मैं पूरी तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने का आनंद लेता हूं।"
पिछले कुछ महीनों में महामारी के कारण जिंदगी में आए बदलावों को लेकर उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बोरियत को दूर करने के लिए कई तरीके निकाले. मैं और मेरी पत्नी रत्ना ने शेक्सपियर के हर तरह के नाटक पढ़े। हारमोनियम पर सरगम का अभ्यास किया। यह सब करना बहुत मजेदार था।"