- Home
- छत्तीसगढ़
-
जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल के मार्गदर्शन में कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए उठाया गया बड़ा कदम
- कलेक्टर, एसपी और जेएसपीएल के सीओओ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, जेएसपीएल और फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के प्रयासों की सराहना की
रायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के चेयरमैन नवीन जिन्दल और जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल के मार्गदर्शन में प्रदेश की औद्योगिक राजधानी रायगढ़ में कोविड19 महामारी से बचाव के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। कंपनी ने केराझर स्थित मॉडल टाउन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है, जिसमें 90 संक्रमित व्यक्तियों के इलाज और उनकी देखभाल का बंदोबस्त किया गया है।
इसका ऑनलाइन उद्घाटन जिला कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और जेएसपीएल के छत्तीसगढ़ सीओओ दिनेश कुमार सरावगी ने किया। पूरे मंडल को समर्पित इस पेड कोविड सेंटर की देखरेख जेएसपीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के चिकित्सकों की टीम करेगी।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायगढ़ क्षेत्र में विशेष कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल ने कोविड केयर सेंटर की स्थापना के साथ यह सराहनीय पहल की है। इस सेंटर में सफाई का इंतजाम है और हमें विश्वास है कि संक्रमित व्यक्तियों को यहां इलाज और भोजन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेएसपीएल समूह शुरू से ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम में जिला प्रशासन का बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही कम समय में पर्याप्त सुविधाओं से युक्त इस कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिए जेएसपीएल बधाई का पात्र है। कुछ समय पहले फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल में कोविड जांच के लिए स्थापित ट्रू-नेट प्रयोगशाला का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। चूंकि अस्पताल में सिर्फ 10 मरीजों के लिए ही इंतजाम था इसलिए 90 बेड वाले कोविड केयर सेंटर से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
जेएसपीएल के छत्तीसगढ़ सीओओ दिनेश कुमार सरावगी ने कहा कि चेयरमैन नवीन जिन्दल स्वास्थ्य सेवा को सर्वोच्च सेवा मानते हैं इसलिए फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के माध्यम से कंपनी शुरू से ही इस बीमारी की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर है और हर जरूरत में साथ खड़ी है।
फोर्टिस-ओपी जिन्दल अस्पताल के सीओओ डॉ. मेजर राजेश्वर भाटी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि तीन मंजिला इस कोविड केयर सेंटर में एसिम्प्टोमैटिक या माइल्ड सिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण या हलके लक्षण वाले) संक्रमित व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा। सेंटर में मेल और फीमेल वार्ड होंगे और सीसी टीवी का भी इंतजाम किया गया है। इस सेंटर के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता बनाए गए हैं। -
रायपुर। रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने और नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ राजधानी शहर के लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान की वर्तमान स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
महापौर श्री ढेबर एवं विधायक श्री उपाध्याय ने नगर निगम के अधिकारियों को सम्पूर्ण हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को अभियान चलाकर अवैध कब्जा से पूरी तरह मुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जे से ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान को मुक्त करवाने के बाद यहां सुन्दर तरीके से विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला स्पोटर््स कॉम्पलेक्स सह कमर्शियल कॉम्पलेक्स विकसित करने की योजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संजय शर्मा सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
श्री उपाध्याय और श्री ढेबर ने हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के साथ ही फुटबॉल मैदान विकसित करने सहित स्थान की उपलब्धता के आधार पर मैदान में पृथक से इंडोर खेलों बास्केटबॉल, वालीबॉल, जिम्नास्टिक, जॉगिंग टे्रक आदि विकसित करने की योजना तैयार करने और स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में शॉपिंग कॉम्पलेक्स विकसित करने का भी प्रावधान किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। ताकि आने वाले समय में इस स्पोटर््स कॉम्पलेक्स परिसर के रख-रखाव, सुरक्षा, संधारण में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने पाए। महापौर और विधायक ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को इस संबंध में योजना तैयार करने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। -
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष पढ़ना-लिखना अभियान की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के असाक्षरों को स्वयंसेवी अनुदेशकों के माध्यम से साक्षर किया जाएगा। प्रदेश के लिए प्रथम चरण में ढ़ाई लाख लोगों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। डाॅ. टेकाम अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आज राज्य स्तरीय वेबीनार में शिक्षा और साक्षरता से जुड़े राज्य, जिला, विकासखंड और मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विषय विशेषज्ञ, स्त्रोत व्यक्ति, ई-एजुकेटर एवं ई-शिक्षार्थी एवं सीख मित्र से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में सब घरों में रहकर कार्य कर रहे हैं, ऐसे समय में डिजिटल साक्षरता दूरदराज के क्षेत्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. टेकाम ने कहा कि साक्षरता से जुड़े अभियान और कार्यक्रम कोरोना संक्रमण कम होने के पश्चात प्रारंभ किया जाएगा। पढ़ना-लिखना अभियान बुनियादी साक्षरता घटक 4 माह के चक्र पर केन्द्रित होगा। आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए यह कार्यक्रम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शुरू होगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में राज्य साक्षरता केन्द्र और डाइट में जिला साक्षरता केन्द्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में बुनियादी साक्षरता, बुनियादी शिक्षा, सतत् शिक्षा, कौशल विकास, पुस्तकालय-वाचनालय, डिजिटल साक्षरता, जीवन पर्यन्त शिक्षा, मोबाइल वाचनालय एवं ई-लाईब्रेरी जैसे विषयों पर अधिक जोर दिया जाएगा।
मंत्री डाॅ. टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम 27 जिलों के 50 केन्द्रों में प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य नवसाक्षरों को डिजिटल साक्षर बनाना है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि सम्पूर्ण भारत में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां यूनेस्को के डिजिटल साक्षर होने का परिपालन अभिभूत किया जा रहा है। गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अंतर्गत अब तक लगभग 10 हजार शिक्षार्थी डिजिटल साक्षर बने हैं।
मंत्री डाॅ. टेकाम ने वेबीनार में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर वेबीनार में शामिल सभी ई-एजुकेटर्स को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 17 नवंबर 1965 को यूनेस्को ने 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया। इसे पहली बार 1966 में मनाया गया। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। डाॅ. टेकाम ने कहा कि तत्कालिन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी द्वारा 5 मई 1981 में निरक्षरों को पूर्ण रूप से साक्षर करने के लिए राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण की स्थापना की गई। गत वर्ष यूनेस्को ने साक्षरता दिवस का विषय डिजिटल साक्षर वर्ष के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है। जीवन के प्रारंभिक वर्षों में बच्चे अपने माता-पिता का परिवार, समुदाय और परिवेश के साथ बहुत कुछ सीखते है, इसके साथ ही उनकी औपचारिक शिक्षा शाला प्रवेश के साथ प्रारंभ होती है। प्रारंभिक वर्षों में ही बच्चों की पढ़ाई, स्कूल छोड़ना हमारे देश में शिक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ में श्रेष्ठ पालकत्व कार्यक्रम के माध्यम से पालको एवं अभिभावकों को जागरूक बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उनकी सहभागिता से बच्चों की शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।
मंत्री डाॅ. टेकाम ने शिक्षा एवं साक्षरता के महत्वकांक्षी कार्य में लगे अमले को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के चलते यह कार्यक्रम संचालित नही है। जिलों से लगातार आ रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की स्थिति सामान्य होते ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम, पढ़ना-लिखना अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के राज्य साक्षरता मिशन के जिला और विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त अमले, शिक्षा एवं साक्षरता से जुड़े प्रत्येक स्तर के कर्मियों, ई-एजुकेटर, सीख मित्र गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ कार्यक्रम से जुड़े सभी शिक्षार्थियों, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
वेबीनार में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि देश के विकास में साक्षरता बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष साक्षरता दिवस का मुख्य थीम ‘कोविड-19 के समय व इसके बाद में साक्षरता कार्यक्रम का क्रियान्वयन कैसे हो’ है। कार्यक्रम के प्रारंभ में दंतेवाड़ा की शिक्षिका श्रीमती नीलिमा कर्मकार द्वारा राज्यगीत प्रस्तुत किया गया।
-
रायपुर। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचन अधिनियम 1995 के नियम 4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन दिनांक 10 सितम्बर 2020 को प्रात: 10:30 बजे शहीद स्मारक भवन, पुराना बस स्टेण्ड, मौदहापारा, रायपुर में सम्मिलन का आयोजन करने की सूचना प्रसारित की है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला योजना समिति रायपुर के निर्वाचन का कार्यक्रम अंतर्गत सम्मिलन- प्रात: 10:30 बजे से 11:00 बजे तक,नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुत किया जाना-प्रात:11: 00 बजे से 12: 00 बजे तक,नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा-अपरान्ह 12:00 बजे से 12:30 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी-दोपहर 01:30 बजे से 02:15 बजे तक,मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) दोपहर 01:30 बजे से 02:15 बजे तक (जिला पंचायत), दोपहर 02:15 से 3:00 बजे तक, (नगर निगम) एवं 03: 00 बजे से शाम 4:00 बजे (नगर पालिका परिषद्) तथा 4:15 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी। -
रायपुर/ आरंग। जनपद पंचायत आरंग के अधीनस्थ ग्राम कुकरा स्थित भागवत आश्रम के सत्यम वाटिका मेें शिक्षक दिवस के अवसर पर मानव जागरण मंच के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया।
धर्मप्रेमियों ने ग्रामीणों को पर्यावरण जागरूकता के संदेश के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मानव जागरण मंच की सलाहकार श्रीमती शशिकला दीवान का जन्मदिन भी मनाया गया ।
रहनी टोलप्लाजा के मैनेजर रमेश पाठक व भागवताचार्य पंडित छत्रधर दीवान के सानिध्य में आम ,बादाम, कटहल, नीम व अशोक आदि के पौधे लगाए गए। पौधा रोपण कार्यक्रम में हरिश्चंद्र साहू , ओमप्रकाश साहू , लक्ष्मीनारायण साहू , सुशील साहू , विवेक दीवान , सत्यम दीवान व सिद्धांत दीवान आदि ने सक्रियता से हिस्सा लिया। -
रायपुर। नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज नगर निगम के रामकी गु्रप कंपनी के माध्यम से संचालित सकरी टें्रचिंग ग्राउंड की व्यवस्था एवं वहां शहर से प्रतिदिन जा रहे लगभग 300 टन गीले कचरे को लगभग 30 टन कम्पोस्ट खाद में बदलने की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
इस दौरान निगम के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी प्रभारी कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, प्रभारी सहायक अभियंता योगेश कडु, रामकी गु्रप के स्थानीय प्रतिनिधि अधिकारी योगेश कुमार भी मौजूद थे। महापौर श्री ढेबर ने रामकी गु्रप कंपनी के माध्यम से सकरी टेंचिंग ग्राउंड में अपशिष्ट जल के ट्रीटमेंट हेतु बनाये जा रहे प्लांट के कार्य की प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होंने पूरे सकरी टे्रंचिंग ग्राउंड की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्दश दिए। महापौर श्री ढेबर ने गीले कचरे को कम्पोस्ट खाद में बदलने की प्रक्रिया को सराहा एवं शासन के सभी नियमों का पालन कर अच्छे से अच्छा कार्य प्रणपूर्णक करने कहा ताकि अगले स्वच्छता सर्वे 2021 में रायपुर शहर को राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अधिक से अधिक अंक प्राप्त हो सके।
महापौर श्री ढेबर को निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी ने बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम को विगत 3 सितम्बर से सकरी ट्रेचिंग ग्राउंड में अनुबंधित कंपनी रामकी ग्रुप के माध्यम से कचरा प्रोसेसिंग एवं निष्पादन के कार्य में शहर से प्राप्त गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद निर्माण करने और राजधानी को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली। अब सकरी में प्रतिदिन रायपुर के गीले कचरे से रामकी ग्रुप के माध्यम से लगभग 25 से 30 टन मात्रा में कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जाएगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विगत 24 जून 2020 को सकरी प्लांट का लोकार्पण किया था। महापौर श्री ढेबर को निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों ने बताया कि सकरी प्लांट में प्रतिदिन निर्माण की जाने वाली गीले कचरे की प्राकृतिक खाद को बाजार में किसानों, आमजनों को शीघ्र उपलब्ध करवाने आवश्यक फर्टिलाइजर लाइसेंस राज्य शासन के कृषि विभाग से लेने की प्रक्रिया रामकी ग्रुप द्वारा नगर निगम रायपुर के निर्देशानुसार प्रारंभ कर दी गयी है। प्रतिदिन लगभग 500 टन मात्रा में कचरा राजधानी रायपुर से सकरी प्लांट भेजा जाता है। जिसमें लगभग 300 टन मात्रा में गीला कचरा एवं लगभग 200 टन मात्रा सूखा कचरा भेजा जाता है। इसमें गीले कचरे को कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी है। इस प्रक्रिया में खुले मौसम के दौरान लगभग 40 से 50 दिन सामान्य तौर पर लगते है। अब सकरी प्लांट में प्रतिदिन लगभग 25 से 30 टन मात्रा में गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद निर्माण का कार्य नियमित रूप से होगा। सूखे कचरे से रिसाइकल होने वाले प्लास्टिक, कांच इत्यादि को रिसाइकल के लिये भेजा जाता है। शेष प्लास्टिक, कपड़े, इत्यादि आरडीएफ को ईधन के रूप में सीमेंट प्लांट में उपयोग में लाया जाता है । इससे अब सकरी प्लांट में प्रतिदिन रायपुर से भेजा जा रहा लगभग 500 टन कचरा प्रोसेसिंग एवं निष्पादन होने की नियमित प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
महापौर श्री ढेबर ने नियमों का पालन कर अच्छे से अच्छा कार्य करते हुए सकरी प्लांट में प्रतिदिन आने वाले सम्पूर्ण 500 टन कचरे की प्रोसेसिंग एवं निष्पादन नियमित रूप से उसी दिन हर हाल में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। -
दुुर्ग। हिन्दू जागरण मंच द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर आज दुर्ग जिला महामंत्री विक्की शर्मा के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपने निर्धारित समय 11 बजे ,गांधी प्रतिमा दुर्ग के समक्ष उपस्थित हुए, जहा प्रदर्शन के पूर्व ,पुलिस बल तैनात हो चुकी थी,उनकी मौजूदगी में सर्वप्रथम हिन्दू जागरण मंच के वरिष्ठ सदस्य भास्कर तिवारी व मयंक साहू द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान की कामना की गई। तत्पश्चात शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता दिए जाने के नारों के साथ भूपेश सरकार अपने वादे निभाओ के नारों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के जत्थों के साथ कलेक्टोरेट की तरफ बढ़ा। जहां पटेल चौक के पूर्व कोतवाली थाना के प्रभारी राजेश बागड़े द्वारा 11 लोगो के प्रतिनिधि मंडल के साथ चलने की गुजारिश की ,कोरोना काल की वजह से कलेक्टर परिसर में ना जाने की अपील की,जिस पर हमने भी सहमति दी,और हमारा प्रतिनिधि मंडल विक्की शर्मा, भास्कर तिवारी, पंडित अजय शरण मिश्र, धीरज जायसवाल विशाल साही ,अजय चौरसिया, एवम बी चिन्ना राव ,संतोष कुमार राहुल सेन,प्रमुख रूप से दुर्ग एस डी एम महोदया को महामहिम राज्यपाल महोदया जी के नाम का लिखित ज्ञापन सौंप उपरोक्त मांग पत्र पर शीघ्र निर्णय की अपील की,उक्त जानकारी विक्की शर्मा ने प्रेस के माध्यम से दी ,इस अवसर पर प्रमुख रूप से
भास्कर तिवारी,मयंक साहू,धीरज जायसवाल, चिन्ना राव, अजय चौरसिया, विशाल , अविनाश प्रधान, आकाश सोनी,भूषण,कृष्णा दीप, आदर्श द्विवेदी, आकाश यादव,अभिषेक कुमार, ऋषभ राज,डिकेश्वर साहू ,देवांग सोनी,राहुल सिंग कन्हैया तांडी, रवि सिंह,अभिषेक कुमार,तेजस मानकर, सागर शर्मा,प्रियांशु शर्मा,विकास वर्मा,यश यादव,प्रफुल्ल कुमार,रोशन, धीरज कुमार यादव -
रायपुर. निजी स्कूल एसोसिएशन की मांग पर अवर सचिव ने कार्रवाई करते हुए सीजी बोर्ड की किताबें नि:शुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया है। निजी स्कूलों को पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से किताबें दी जाएंगी। नि:शुल्क पुस्तक प्राप्त करने वाले स्कूल प्रबंधक निजी प्रकाशक की किताबें अपने स्कूल में नहीं चला सकेंगे। स्कूल एसोसिएशन ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग पर अपर सचिव ने स्कूलों को पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को जारी किया है। अधिकारियों के अलावा निजी स्कूल प्रबंधन को अवर सचिव ने निर्देश भेजा गया हैं। निर्देश जारी होने से प्रदेश के ७ हजार स्कूलों को इसका फायदा मिलेगा।
0 सितंबर के बाद नहीं मिलेगा नि:शुल्क
जारी निर्देश के अनुसार जो स्कूल प्रबंधन को पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो से 30 सितंबर तक नि:शुल्क पुस्तकें प्राप्त करनी होगी। 30 सितंबर के बाद डिपो से पुस्तक लेने वाले स्कूलों को नि:शुल्क पुस्तक नहीं मिलेगी। पाठ्य पुस्तक निगम डिपो में शपथ पत्र जमा करने के बाद स्कूलों को पुस्तक मिलेगी। नि:शुल्क पुस्तक वितरण का निर्देश जारी होने पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव राजीव गुप्ता ने सीएम, सीएम सलाहकार, स्कूल शिक्षा मंत्री और पापुनि चेयरमैन को आभार व्यक्त किया है। -
भिलाई। भूपेश सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में शिक्षित बेरोजगारो को, 2500 रुपया मासिक भत्ता दिए जाने की बात,कही गयी थी किंतु सरकार बने लगभग दो वर्ष होने को आ गए और अब तक शिक्षित बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता नसीब नही हुआ। एक तरफ रोजगार कार्यालय में दर्ज शिक्षित बेरोजगार सरकार से न्याय की अपेक्षा कर बैठे थे। जिसका युवाओं को अब तक इसका प्रतिसाद नही मिला और दूसरी वही दूसरी ओर सरकार ने अपने विधायको का वेतन सहित विधायकों को मिलने वाले भत्ते की राशियों पर वृध्दि कर ली।
इस से भी जी नही भरा तो नए विधानसभा भवन का शिलान्यास तक कर डाला वही शिक्षित बेरोजगार 2500 मासिक भत्ते की तरफ उम्मीद भरे नजरो से निहार रही है। जिसके प्रतिकार स्वरूप शिक्षित बेरोजगारों को न्याय दिलाने
गांधी प्रतिमा से दुर्ग कलेक्टोरेट तक पैदल मार्च कर राज्यपाल व दुर्ग जिला सांसद के नाम का ज्ञापन ज़िला कलेक्टर को सौपा जायेगा। उक्त आयोजन दिन सोमवार 11 बजे दिनांक 7 सितंबर 2020 को आयोजित है। उपरोक्त मार्च को सफ़ल करने व में समस्त शिक्षित बेरोजगारों से उक्त प्रदर्शन में शामिल होने की अपील हिन्दू जागरण मंच के दुर्ग जिला महामंत्री विक्की शर्मा ने की। -
महासमुन्द। महासमुंद जिले के समीपवर्ती ओडि़शा राज्य के नुआपाड़ा पतोरा बांध से जोंक नदी में 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे इसके तट से लगे व आसपास के गांवों में जल स्तर बढऩे की संभावना है। महासमुन्द जिले के तटीय ग्रामों डोंगरीपाली, रेवा, खेमड़ा, डोंगरगांव, खुडमुडी, खट्टी, बनियाटोला, परकोम, राटापाली,नर्रा, टेमरी, करगिडीह, सिमगाव, डोंगाखमरिया के अलावा अन्य ग्रामों में भी इस संबंध में सावधानी रखने मुनादी की जा चुकी है।
कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने भी लोगों से अपील की है कि वो अपने जान माल, जानवरों का ध्यान रखे, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में न जाएं । साथ ही उन्होंने राजस्व अमले, पुलिस, जलसंसाधन अधिकारियों, पंचायत कर्मियों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा की स्थिति में मछुआरा समिति, राहत दल को सतर्क रहने के निर्देश दिए हंै।
कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन जे.के.चंद्राकर ने बताया की पानी इतना ज़्यादा नहीं है फिर भी सावधानी ज़रूरी है। जिले के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी ने राजस्व आपदा सामग्रियों के साथ-साथ अनाज, ईंधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रखी है । -
रायपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा सितम्बर माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डांे एवं हॉकरों के लिए माह सितम्बर के लिए कुल 4656 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। सितम्बर 2020 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डाें को केरोसिन की पात्रता होगी। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। हॉकरों के लिए प्रति हॉकर 85 लीटर के मान से पृथक आबंटन जारी किया गया है।
खाद्य विभाग द्वारा माह सितम्बर के लिए जारी की गई कुल केरोसिन में से बस्तर जिले के लिए 192 किलो लीटर मिट्टी तेल का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर के लिए 60, दंतेवाड़ा 72, कांकेर 156, कोण्डागांव 144, नारायणपुर 24, सुकमा 60, कोरबा 144, बेमेतरा 108, दुर्ग 156, कवर्धा 132, राजनांदगांव 360, धमतरी 96, गरियाबंद 180, बलरामपुर 192 किलो लीटर, बिलासपुर 240, जांजगीर-चांपा 240, मुंगेली 108, रायगढ़ 396, बालोद 96, बलौदाबाजार 216, महासमंुद 180, रायपुर 216, जशपुर 228, कोरिया 144, सरगुजा 240 और सूरजपुर जिले के लिए 216 किलो लीटर एवं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के लिए 60 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।
-
बेमेतरा। बेमेतरा विकासखंड के ग्राम-पड़कीडीह में मोहल्ला कक्षा का आयोजन- कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयों में बंद पढ़ाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने एवं उनमें शैक्षिक अभिरूचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर ग्राम-पड़कीडीह में पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि शिक्षा की लौ जलाये रखने का बीड़ा ग्राम की महिलाओं ने उठाया है। प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुमारी शुक्ला एवं उनकी पुत्रियों सुकन्या एवं परमेश्वरी इन कक्षाओं के संचालन में अपना अपूर्व योगदान दे रही हैं। शिक्षा के लिए इन उद्यमी महिलाओं के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। प्राथमिक शाला की शिक्षिका रश्मि तिवारी के द्वारा भी इन कक्षाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। ग्राम में एक कक्षा का संचालन श्रीमती शुक्ला के द्वारा स्वयं अपने घर में एवं अन्य कक्षाओं का संचालन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इन कक्षाओं में बच्चे स्वच्छ परिवेश में गणवेश के साथ उपस्थित हो रहे हैं तथा कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा इन मोहल्ला कक्षाओं का अवलोकन किया गया एवं इन महिलाओं के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्याें की सराहना की। निःसंदेह यह निःस्वार्थ सेवा प्रशंसनीय है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ग्राम सुराजी योजना तथा गोधन न्याय योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि स्थानीय संसाधन से जैविक खेती और जैविक खाद के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए। रासायनिक खाद के बेतरतीब उपयोग से धरती की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। ऐसे में जैविक खाद के प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मिशन में ग्रामीण महिलाए भी पीछे नहीं है। जनपद पंचायत छुरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत विकासखण्ड छुरा के ग्राम रानी परतेवा के तिग्गा क्लस्टर के ग्राम संगठन जय गंगा मैया के जय मां सरस्वती समूह की सक्रिय सदस्य श्रीमती गायत्री साहू द्वारा इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। बिहान के सीएसएमएस परियोजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए एनपीएम शॉप के माध्यम से ग्राम स्तर पर विभिन्न जैविक दवाईयों तथा खाद का निर्माण और उपयोग किया जा रहा है। सदस्य गायत्री साहू द्वारा बताया गया कि वे नाडेप खाद, केचुआ खाद, घना जीवामृत, नीमास्त्र, अग्नास्त्र, बेसरम पत्री दवाई, डण्डी दवाई, अमृत पानी तथा अमृत खाद का निर्माण स्वयं कर रही है। निर्माण के साथ-साथ इन जैविक दवाईयों का उपयोग स्वयं के बाडी एवं खेत में लगे फसल के बीमारी एवं कीटो से बचाव हेतु कर रही है। गायत्री ने बताया कि इन दवाईयों का निर्माण स्थानीय संसाधनों से किया गया है तथा निर्माण लागत लगभग नहीं के बराबर है। दवाईयां बिहान के दुकान के माध्यम से विक्रय भी हो रहा है, जिससे यह अतिरिक्त आय का स्त्रोत बन गया है। इन दवाईयों की कीमत प्रति बोतल 50 से 80 रूपये तक है, यह कीमत बाजार में मिलने वाले रासायनिक दवाई से बहुत ही कम है। उन्होंने बताया कि इस एनपीएम शॉप के माध्यम से वे 5-6 हजार रूपये प्रत्येक सीजन में कमा लेती है। साथ ही साथ गायत्री द्वारा दूसरे ग्रामों, विकासखण्ड व जिले में इसके निर्माण हेतु प्रशिक्षण भी दे रही है।
-
रायपुर, । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह वर्ष 2014 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से जुड़ी यादों को पूर्व कुलपति एसके पाण्डेय ने ‘छत्तीसगढ़’ से साझा किया।
डॉ. एसके पाण्डेय ने रविवि के स्वर्णजयंती दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौजूदगी को विश्वविद्यालय का सौभाग्य बताया। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए वह 4 जुलाई 2013 को राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। राष्ट्रपति से मिलने के लिए पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त ने उनके लिए अपाइंटमेंट लिया था। राष्ट्रपति में प्रणब मुखर्जी से आत्मीय भेंट आज भी उन्हें याद है।
पूर्व कुलपति एसके पाण्डेय ने बताया कि कुल क्षणों की मुलाकात और उनकी गरिया से मुलाकात और उनकी गरिमा से वह गदगद हो गए थे। दीक्षांत समारोह के लिए उन्होंने स्वीकृति दे दी और 26 जुलाई 2014 में उन्होंने बतौर इसमें मुख्य अतिथि शामिल होकर अपना वादा पूरा भी किया।
मुझे याद है उस वक्त वह सिर्फ रविवि के दीक्षांत समारोह में भाग लेने ही आए थे। आज छत्तीसगढ़ में रामगमन पथ बनाने की योजना बनाई जा रही है लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे याद है कि उन्होंने अपने उद्बोधन में भगवान राम के ननिहाल के रूप में छत्तीसगढ़ के महात्यय को प्रकट किया था। दीक्षांत समारोह के दौरान उनकी सहजता सरलता से मैं प्रभावित रहा। आभार व्यक्त करने पर उन्होंने कहा था मुझे तो आना ही था।
-
दुर्ग। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों की स्थिति देखने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज शिवनाथ नदी एवं अन्य महत्वपूर्ण नालों के नजदीक बसे गांवों में पहुंचे। सबसे पहले वे महमरा एनीकट पहुंचे। सुबह के समय महमरा एनीकट में शिवनाथ का जलस्तर साढ़े आठ फीट ऊपर चल रहा था। यह स्तर शाम को छह बजे साढ़े दस फीट तक पहुंच चुका था। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोंगरा, घूमरिया एवं सूखा नाला जलाशय से लगभग साढे चैवालीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। महमरा एनीकट के किनारे के तीन गांवों महमरा, पीपरछेड़ी एवं चंगोरी में स्थिति का जायजा कलेक्टर ने लिया।
इसके बाद वे धमधा ब्लॉक के गांवों में गए। यहां आमनेर नदी की वजह से छह गांवों का संपर्क टूट चुका है। कलेक्टर ने यहां पहुंचकर उन गांवों की स्थिति की जानकारी ली। स्थानीय अमले ने बताया कि फोन पर उस गांव के अमले से वे लगातार संपर्क में है। कलेक्टर देउरकोना पहुंचे और यहां स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तुमाखुर्द में भी स्थिति की जानकारी ली। यहां पर पानी बढ़ जाने की वजह से निकटवर्ती गांवों से संपर्क टूट गया है। कलेक्टर ने यहां स्थित होमगार्ड के जवानों को स्थिति पर नजर रखने एवं किसी भी को पुल पार करने का जोखिम नहीं लेने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय को कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखे। जहां कहीं भी रेस्क्यू की जरूरत होती है टीम को तैयार रखें। श्री क्षत्रिय ने बताया कि एहतियातन कुछ गांवों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। जैसे अकोला में सोलह लोगों को सुरक्षित स्थान में ठहराया गया है। हिर्री में घर टूट जाने की वजह से दो परिवारों को आश्रय स्थल में ठहराया गया। तीनों ब्लॉकों में 217 मकानों में क्षति पहुंची है।
दुर्ग और पाटन ब्लॉक में भी स्थिति नियंत्रण में
दुर्ग और पाटन ब्लॉक में भी खासी बारिश हुई है। पाटन में एसडीएम श्री विनय पोयाम ने बताया कि छोटे नाले उफान पर हैं। जमराव में कुछ परिवारों को एहतियात के रूप में सुरक्षित स्थान में भेज दिया गया है। एसडीएम दुर्ग श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि दुर्ग में शंकर नगर नाले में कुछ परिवार प्रभावित हुए हैं जिन्हें कल शाम से ही फूड पैकेट भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही वार्ड नंबर 15 के 20 लोगों को श्रमिक भवन में ठहराया गया है।गौठानों में तैयार कर लिये गए नये वर्मी टैंक भी देखे
कलेक्टर ने सेवती और हल्का में गौठान का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने नये तैयार किये गये वर्मी टैंक भी देखे। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि किस तरह वे तकनीकी रूप से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर रही हैं। महिलाओं ने बताया कि वर्मी टैंकों में केंचुए छोड़ दिये गए हैं। कलेक्टर ने गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को पूरी मेहनत कर योजना को सफल बनाने कहा ताकि गांवों के लोगों को तेजी से आर्थिक अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट का जितना अच्छा गुणवत्तापूर्वक उत्पादन होगा, गौठान समितियों की आय उतनी ही बढ़ेगी। इससे गौठान समितियां गोधन संवर्धन के लिए अनेक कदम उठा सकती है। उन्होंने सीईओ को निर्देश दिये कि जिस तरह मुर्गी शेड एवं मत्स्यपालन के लिए गौठानों में कार्य किया जा रहा है। उसी प्रकार से अन्य रोजगारमूलक गतिविधियों को भी गौठानों में बढ़ाया जाए। -
रायपुर। राजधानी शहर रायपुर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब -स्वामी विवेकानंद सरोवर में पर्यटकों के लिए एक और बोट पहुंच गई है। महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को नई बोट का निरीक्षण किया और इसे चलाकर बारिश में बूढ़ातालाब की सुंदरता का आनंद लिया। यह तीसरी नई बोट आने से और भी पर्यटक शीघ्र ही बूढ़ातालाब में बोटिंग का आनंद ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि महापौर एजाज ढेबर की पहल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर ऐतिहासिक बूढ़ातालाब -स्वामी विवेकानंद सरोवर का सौंदर्यीकरण करने सहित उसे धरोहर के रूप में संरक्षित कर राजधानी रायपुर शहर स्मार्ट सिटी का सबसे सुन्दर स्पॉट बनाने की कार्य योजना पर नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। बूढ़ा तालाब में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इसके पूर्व महापौर श्री ढेबर ने बूढ़ातालाब को जलकुंभी एवं गाद से मुक्त करवाने नगर निगम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नगर के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवियों के साथ मिलकर सफाई हेतु निरंतर प्रतिदिन श्रमदान किया है। स्वच्छता कायम होने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. डहरिया के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद सरोवर को राजधानी की ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित व संरक्षित करने कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत तीसरी बोट बूढ़ातालाब में पर्यटन विकास योजना के क्रियान्वयन की दृष्टि से पहुंच गई है। शेष बोट भी शीघ्र राजधानी पहुंचेगी। -
भिलाई। पिछले 48 घंटों से भी अधिक समय से हो रही बारिश के कारण भिलाई शहर तरबतर हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण गर्मी व उमस से राहत मिली। पिछले 48 घंटों के दौरान शहर के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यही नहीं लगातार बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियों में पानी भ्यार गया। लोगों को घर से बाहर निकलने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। ता दें कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस वजह से प्रदेश भर में पिछले 48 घंटों से लगतार बारिश हो रही है। बारिश का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। नदी नाले उफान पर है वहीं बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। दुर्ग में शिवनाथ नदी अपने पूरे शबाब पर है। गंगरेल डेम से छोड़े गए पानी का असर यहां दिख रहा है।
-
लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी दुर्ग का महमरा एनीकट लबालब है। आज सुबह कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे महमरा एनीकट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शिवनाथ नदी में मोंगरा, घुमारिय और सूखा नाला जलाशय से लगभग 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है जिसके कारण यह स्थिति बनी है। महमरा एनीकट के पास साढ़े आठ फीट ऊपर पानी बह रहा है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एनीकट के पास लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी है। कलेक्टर भूरे ने एनीकट के पास जरूरी सभी सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
-
भिलाई । प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले शिक्षकों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। जिसमें पूरे देश से 47 शिक्षकों को चयनित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र शिक्षिका सपना सोनी, व्याख्याता (भौतिक शास्त्र) जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा सिरसा में पदस्थ हैं का चयन किया गया है। पूरे देश से विभिन्न राज्यों केन्द्र शासित प्रदेश एवं स्वतंत्र एजेंसियों से 153 शिक्षकों का राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें से सपना सोनी का चयन किया गया है। सपना सोनी ने अपनी समर्पित शिक्षण नवीन व आधुनिक शिक्षण विधियों के द्वारा अथक प्रयास से विद्यार्थियों के शिक्षा व जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। जिसमें जनसहयोग से वह 2014 में जिले के शासकीय स्कूलों में पहला स्मार्ट क्लास, वर्ष 2014 से ही आईसीटी के माध्यम से नवीन शिक्षण प्रविधियों द्वारा अध्यापन, हिंदी माध्यम में ई कंटेन्ट विकसित कर विद्यार्थियों के अधिगम को सरल, रुचिकर व प्रभावशाली बनाया, एजुकेशनल वीडियोज के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाना, संस्था में अंतरिक्ष विज्ञान क्लब के स्थापना व क्रियान्वयन द्वारा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृृष्टिकोण उत्पन्न करना, संस्था में विज्ञान कार्नर के माध्यम से वैज्ञानिक अभिवृत्ति उत्पन्न किया। विगत 12 वर्षों से संस्था के विद्यार्थीगण इनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृृत हो रहे हैं आदि प्रमुख उपलब्धियों के आधार पर इनका चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है।
-
आज अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- आज ढेरों शुभकामनाएं मिलीं, पर उन सबसे खास मेरी जीवनसंगिनी की प्यार भरी शुभकामनाएं रहीं। मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए आपका शुक्रिया, मेरी अंर्धांगिनी मुक्तेश्वरीजी...
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और अपने प्रशंसकों से कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए वे अपने जन्मदिन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर से जुड़ेंगे और सबका अभिवादन एवं शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामना देने के लिए मुख्यमंत्री निवास न पहुंचे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जन्मदिवस के अवसर पर 23 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला व ब्लॉक स्तर पर अपने प्रशंसकों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री निवास न आएं जिससे कि फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोविड-19 संक्रमण के खतरे को यथासंभव टाला जा सके। उन्होंने जिला एवं ब्लाक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभकामना देने के लिए एकत्र होने वाले लोगों सेे फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है। -
रायपुर। राज्य के उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में 18 अगस्त का दिन यादगार हो गया जब यहां वनभैंसा के कुनबा में दो नए मेहमान आए। दो मादा वनभैंसा में से एक मादा वनभैंसा ने सुबह 8 बजे मादा बच्चा तथा दूसरे मादा वनभैंसा ने रात्रि 9 बजे नर बच्चे को जन्म दिया। अपर मुख्य प्रधान वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) अरूण पाण्डेय ने बताया कि सभी जच्चा-बच्चा वनभैंसा स्वस्थ हैं। इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाईयां तथा पोषक आहार उपलब्ध कराया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु वनभैंसा दुर्लभ तथा संकटग्रस्त वन्यजीवों में शामिल हैं। इस दृष्टि से राज्य के वनभैंसों का विशेष महत्व है और उनके संरक्षण तथा संवर्धन के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में वर्तमान में 10 वनभैंसे है, जिसमें 9 नर वनभैंसा तथा एक मादा वनभैंसा है।
उन्होंने बताया कि वनभैंसों के संबंध में वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के साथ गवर्निंग कौंसिल की चौथी बैठक सितंबर 2009 में आयोजित की गई थी। इसमें सलाह दी गई थी कि जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे नर वनभैंसों तथा पालतू मादा वनभैंसा के क्रास से उत्पन्न हुए बच्चों में भी वनभैंसों के जीन है, इन्हें भी संरक्षित करने की जरूरत है। इस कड़ी में वनभैंसा जुगाड़ तथा जांगड़ा गांव के दो मादा वनभैंसा से क्रास तथा उत्पन्न हुए मादा वनभैंसा की पहचान की गई थी। इसके पश्चात् ये दोनों मादा वनभैंसा राजा नाम के वनभैंसे से भी क्रास हुई और उनसे दो मादा पड़िया का जन्म हुआ। पिछले वर्ष इन्हें उनके बच्चे सहित लाकर उंदती-सीतानदी टायगर रिजर्व के पृथक बाड़े में रखा गया और मोहन नाम के नर वनभैंसा से उनका प्रजनन कराया गया। उक्त दोनों मादा वनभैंसा ने 18 अगस्त को दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग कार्यालय में कोविड प्रकोष्ठ गठित किए जाने के साथ ही कोविड-19 सहायता पटल वेबसाईट शुरू किया गया है। कोविड प्रकोष्ठ का पर्यवेक्षण व नियंत्रण सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कोविड-19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के प्रकाश में तथा इसके प्रतिकूल प्रभाव को कम करने पीड़ित एवं संक्रमित लोगों को राहत पहुंचाने, उनके पुनर्वास से जुड़े कार्यों की जानकारी देने एवं अन्य अनुषंगी कार्यों के लिए राज्य शासन की सहायता करना है। कोविड प्रकोष्ठ द्वारा ’कोविड-19 सहायता पटल’ वेबसाइट शुरू की गई है। इसमें कोरोना डैशबोर्ड, क्वॉरंटाइन निर्देशिका, स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है। यह वेबसाइट यूजर फ्रेंडली एवं उपयोगी है। जनसंचार एवं सोशल मीडिया के माध्यमों से भी कोविड-19 एवं इससे निपटने के लिए किए गए शासकीय प्रयासों की जानकारी प्रकोष्ठ द्वारा दी जा रही है। कोविड प्रकोष्ठ के कार्यों के संपादन के लिए यूनिसेफ एवं यूएनडीपी द्वारा अस्थायी तौर पर कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराया गया है। यह कोविड प्रकोष्ठ राज्य योजना आयोग एवं छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विभागों की कार्य क्षमता एवं उपलब्ध मानव संसाधन की कार्य दक्षता में वृद्धि के लिए आवश्यक सलाह एवं मार्गदर्शन देने का कार्य भी कर रहा है।
-
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सुख-समृद्धि के प्रतीक का त्यौहार तीजा-पोरा तिहार के शुभ अवसर पर अपने रायपुर निवास परिसर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रचार के लिए सभी पांच संभागों हेतु तैयार किए गए विशेष प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवारा किया। इस रथ में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भगवान राम के चौदह वर्षों के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले सभी स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के प्रचार के लिए तैयार किए गए विशेष रथ सभी पांचों संभागों जिलों, विकासखण्डों और गांवों में जाकर राम वन गमन पर्यटन परिपथ के बारे में एलईडी प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन किया जाएगा। इस कोष में एकत्रित राशि देवालयों-देवगुडी के विकास में भी लगायी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, सचिव पर्यटन अन्बलगन पी., छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालन इफ्फत आरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास के लिए 137 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान बनाया गया है। इस परिपथ के तहत कुल 75 स्थान चिन्हित किए गए हैं। प्रथम चरण में 9 स्थालों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल है। इस परियोजना की शुरूआत रायपुर के निकट स्थित चंदखुरी से हो गई है। चंदखुरी भगवान राम का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, जो सातवीं शताब्दी का है। माता कौशल्या मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण तथा विकास के लिए 15 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत लगभग 2260 किलोमीटर सड़कों का विकास किया जाएगा। लगभग 1400 किलोमीटर सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण कार्य किया गया है। राम वन गमन पथ पर पहले चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया हैं, उन सभी में आकर्षक लैंडस्केप तैयार किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए नागरिक सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सभी स्थानों पर भव्य द्वार बनाए जाएंगे, जिनके शीर्ष पर भगवान राम का धनुष और उसकी प्रत्यंचा पर रखा हुआ तीर होगा। द्वार पर जय श्रीराम के घोष के साथ राम-पताका लहरा रही होगी। -
महासमुन्द, 18 अगस्त। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कल महासमुन्द जिले के दो कोरोना पीडि़तों की मौत हो गई। इनमें से एक के शव का कल ही क्रियाकर्म कर दिया गया और एक शव को आज उसके गांव में अंतिम संस्कार किया जाना है। आज सुबह समाचार तैयार करते वक्त तक मृतक का शव उसके गांव तक नहीं पहुंचा है। जिला प्रशासन ने पत्रकारों को कल न तो मृतकों के बारे में जानकारी दी और न ही अंतिम क्रियाकर्म की। हालांकि ग्रामीणों की मदद से खबरें पत्रकारों तक पहुंची है। लेकिन जिला प्रशासन के सारे अफसरों ने कोरोना खबर को लेकर काफी दिनों से चुप्पी साध ली है।