6 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
6 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सुकमा, 8 अप्रैल। थाना केरलापाल क्षेत्र से 2 नक्सल सहयोगी सहित 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। सभी सुकमा जिले के थाना केरलापाल क्षेत्र के हैं।
नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर 6 अप्रैल को थाना केरलापाल से सहायक उपनिरीक्षक कमलेश कुमार साहू के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम सिरसेट्टी, गडगडपारा, गोगुण्डा, तुमड़ीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए।
अभियान के दौरान तुमड़ीपारा से मिसीगुड़ा जाने का पगडंडी रास्ता के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर कुल 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कुन्जाम हुर्रा, माड़वी देवा, पदाम पाण्डू, पोडिय़ाम लखा, पदाम हिड़मा एवं माड़वी अर्जुन सभी निवासी सुकमा का होना बताया।
उनके पास रखे थैलों की चेकिंग करने पर कुंजाम हुर्रा से एक टिफिन बम आईईडी लगभग 3 किग्रा., माड़वी देवा से एक टिफिन बम आईईडी लगभग 3 किग्रा., पोडिय़ाम लखा से एक झिल्ली में 10 डेटोनेटर, पदाम पाण्डू से एक बंडल बिजली वायर व 10 छोटा बैटरी, पदाम हिड़मा से कोर्डेक्स वायर लगभग 15 मीटर एवं माड़वी अर्जुन से एक झिल्ली से 03 नग जिलेटिन रॉड मिला।
उक्त सामाग्री के रखे जाने पर गहन पूछताछ करने पर नक्सली संगठन कुन्जाम हुर्रा, माड़वी देवा, पदाम पाण्डू, पोडिय़ाम लखा जनमिलिशिया सदस्य के पदों एवं पदाम हिड़मा, माड़वी अर्जुन नक्सली सहयोगी के रूप में कार्य करना बताये गये।
विस्फोटक सामाग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डर रोशन उर्फ भीमा द्वारा दिया जाना तथा उनके कहने पर सुरक्षा बलों को आने-जाने वाले मार्गों में नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट करने की उद्देश्य से रखना बताये गये।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सुकमा, 8 अप्रैल। थाना केरलापाल क्षेत्र से 2 नक्सल सहयोगी सहित 6 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया। सभी सुकमा जिले के थाना केरलापाल क्षेत्र के हैं।
नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर 6 अप्रैल को थाना केरलापाल से सहायक उपनिरीक्षक कमलेश कुमार साहू के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम सिरसेट्टी, गडगडपारा, गोगुण्डा, तुमड़ीपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए।
अभियान के दौरान तुमड़ीपारा से मिसीगुड़ा जाने का पगडंडी रास्ता के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर कुल 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कुन्जाम हुर्रा, माड़वी देवा, पदाम पाण्डू, पोडिय़ाम लखा, पदाम हिड़मा एवं माड़वी अर्जुन सभी निवासी सुकमा का होना बताया।
उनके पास रखे थैलों की चेकिंग करने पर कुंजाम हुर्रा से एक टिफिन बम आईईडी लगभग 3 किग्रा., माड़वी देवा से एक टिफिन बम आईईडी लगभग 3 किग्रा., पोडिय़ाम लखा से एक झिल्ली में 10 डेटोनेटर, पदाम पाण्डू से एक बंडल बिजली वायर व 10 छोटा बैटरी, पदाम हिड़मा से कोर्डेक्स वायर लगभग 15 मीटर एवं माड़वी अर्जुन से एक झिल्ली से 03 नग जिलेटिन रॉड मिला।
उक्त सामाग्री के रखे जाने पर गहन पूछताछ करने पर नक्सली संगठन कुन्जाम हुर्रा, माड़वी देवा, पदाम पाण्डू, पोडिय़ाम लखा जनमिलिशिया सदस्य के पदों एवं पदाम हिड़मा, माड़वी अर्जुन नक्सली सहयोगी के रूप में कार्य करना बताये गये।
विस्फोटक सामाग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डर रोशन उर्फ भीमा द्वारा दिया जाना तथा उनके कहने पर सुरक्षा बलों को आने-जाने वाले मार्गों में नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट करने की उद्देश्य से रखना बताये गये।