रियल स्टेट कंसल्टेन्ट महिला से मारपीट:खजराना मंदिर के वीआईपी गेट के सामने पूजा पाठ का सामान लेने के दौरान दुकानदार महिला और बेटी ने सड़क पर पीटा

इंदौर के खजराना में एक महिला के साथ दुकानदार मां और उसकी बेटी ने मारपीट कर दी। दोनो ने सड़क पर बुरी तरह से पीटा। वह यहां से पूजा पाठ का सामान ले रही थी। तभी कहासुनी के बीच उनका विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तनुश्री हिंगोरानी निवासी गोयल विहार ने बताया कि वह रियल स्टेट में कंसल्टेन्ट का काम करती है। सोमवार रात 9 बजे के लगभग खजराना पहुंची। यहां पर वीआइपी गेट के सामने गणेश जनरल स्टोर एवं पूजन सामग्री पर पूजा पाठ का सामान ले रही थी। यहां दुकान पर बैठी किरण से उनकी सामन को लेकर कहासुनी हो गई। तनुश्री ने सामान वापस रख दिया। इस बात को लेकर किरण अपशब्दो कहने लगी। उसे रोका तो उसने जोर से मारा,पीछे की तरफ गिर गई। उसने कहां कि दुकान पर मत आना। इधर दिखी तो जान से खत्म कर देगी। इस दौरान उसकी बेटी बाहर आ गई। उसने सड़क के यहां ही बाल खीचें ओर मारपीट करने लगी। तब किरण भी आ गई। दोनो मां बेटी ने लात घूंसो से मारना शुरू कर दिया। सड़क पर घसीटा। इस दौरान गले,गर्दन,चेहरे और हाथ में चोट लगी। आसपास के लोगो ने बचाव किया बाद में थाने पहुंची और मामले में केस दर्ज कराया।

रियल स्टेट कंसल्टेन्ट महिला से मारपीट:खजराना मंदिर के वीआईपी गेट के सामने पूजा पाठ का सामान लेने के दौरान दुकानदार महिला और बेटी ने सड़क पर पीटा
इंदौर के खजराना में एक महिला के साथ दुकानदार मां और उसकी बेटी ने मारपीट कर दी। दोनो ने सड़क पर बुरी तरह से पीटा। वह यहां से पूजा पाठ का सामान ले रही थी। तभी कहासुनी के बीच उनका विवाद हुआ। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। खजराना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तनुश्री हिंगोरानी निवासी गोयल विहार ने बताया कि वह रियल स्टेट में कंसल्टेन्ट का काम करती है। सोमवार रात 9 बजे के लगभग खजराना पहुंची। यहां पर वीआइपी गेट के सामने गणेश जनरल स्टोर एवं पूजन सामग्री पर पूजा पाठ का सामान ले रही थी। यहां दुकान पर बैठी किरण से उनकी सामन को लेकर कहासुनी हो गई। तनुश्री ने सामान वापस रख दिया। इस बात को लेकर किरण अपशब्दो कहने लगी। उसे रोका तो उसने जोर से मारा,पीछे की तरफ गिर गई। उसने कहां कि दुकान पर मत आना। इधर दिखी तो जान से खत्म कर देगी। इस दौरान उसकी बेटी बाहर आ गई। उसने सड़क के यहां ही बाल खीचें ओर मारपीट करने लगी। तब किरण भी आ गई। दोनो मां बेटी ने लात घूंसो से मारना शुरू कर दिया। सड़क पर घसीटा। इस दौरान गले,गर्दन,चेहरे और हाथ में चोट लगी। आसपास के लोगो ने बचाव किया बाद में थाने पहुंची और मामले में केस दर्ज कराया।